मनोरंजन

पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को साथ आने की जरूरत-रणदीप
24-Jul-2020 2:57 PM
पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को साथ आने की जरूरत-रणदीप

मुंबई 24 जुलाई (वार्ता)। पर्यावरण बचाने की मुहिम में लगे बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को साथ आने की जरूरत है। रणदीप हुड्डा को उम्मीद है कि लॉकडाउन के बाद जब लोग दोबारा अपनी जिम्मेदारियां निभाना शुरू करेंगे तो वे अपने ग्रह को स्वस्थ बनाने के लिए भी अपनी भूमिका महसूस करेंगे। रणदीप ‘रीस्टार्ट रिस्पॉन्सिबल’ नाम से चल रहे एक अभियान का हिस्सा हैं।

रणदीप हुड्डा ने कहा यह अभियान मेरे दिल के करीब है, क्योंकि हम लोगों को कोई ऐसी प्रतिज्ञा लेने के लिए नहीं कह रहे हैं जिसका कोई विशेष नतीजा न मिले। हमारे अभियान का उद्देश्य लोगों को ऐसे कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है, जो उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में आसानी से जुड़ सकते हैं। इन छोटे कदमों का पर्यावरण पर समग्र प्रभाव बहुत बड़ा होगा।हम सभी को इसकी आवश्यकता है कि हम बेहतर हवा और पानी को सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएं। प्रदूषण को कम करें। हम वनस्पतियों और जीवों के साथ इस ग्रह का एक हिस्सा हैं। यदि हम सभी इस तथ्य का सम्मान करते हुए आगे बढ़ते हैं, तो मुझे यकीन है कि हमारा कल बेहतर होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news