मनोरंजन

थिएटर कलाकारों की हालत खराब
27-Jul-2020 5:22 PM
थिएटर कलाकारों की हालत खराब

कोलकाता, 27 जुलाई (न्यूज18)। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण थिएटर हॉल के साथ नाटक के शो बंद होने से इससे जुड़े अभिनेता और अन्य लोग ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं। तपन दास ने रंगमंच की नामी शख्सियत आनंद लाल से प्रेरित होकर अंग्रेजी रंगमंच का रूख किया और 'रॉयल शेक्सपीयर कंपनी' के साथ कई देशों की यात्राएं की। लॉकडाउन के बाद रंगमंच बंद होने से वह उत्तरी 24 परगना जिले में अपने क्षेत्र में हिलसा मछली बेच रहे हैं। वहीं, सुप्रीति भद्रा चार-पांच साल के बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चला रही हैं ।

दास ने बताया, ''जब मैं किशोर था तो पिता के साथ जलाशय में जाता था और मछली पकड़ते हुए वहां लोगों को देखता था लेकिन इसमें मेरी रूचि नहीं थी। रंगमंच ही मेरा पहला प्यार था। इन बीते वर्षों में रंगमंच के बाहरी और भीतरी पहलुओं से अवगत हुआ। लेकिन मुझे एहसास हुआ कि जीवन यापन के लिए कोई भी काम छोटा नहीं है।''

उन्होंने शांतिनगर क्षेत्र में सब्जी और मछली बेचने के लिए 20 बेरोजगार युवकों को प्रेरित किया तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मिनी बाजार शुरू किया। भद्रा आजकल बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर गुजारा कर रही हैं। भद्रा ने कहा, ''मैं कोई शिकायत नहीं कर रही । लेकिन इस अनिश्चितता में आप कैसे रह सकते हैं? ''

मेकअप आर्टिस्ट देबोजीत पॉल आगामी दिनों में हालत सुधरने का इंतजार कर रहे हैं। रंगमंच कलाकार सुमिता बिस्वास ने बताया, ''रंगमंच से इतना जुड़ाव रहा है कि इतना लंबे ब्रेक बहुत नुकसानदेह साबित हुआ है। बस उम्मीद है कि जल्द शुरू हो सबकुछ।'' वह अभी घर से ऑनलाइन कक्षाएं चला रही हैं।

'एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स' में नाटक के टिकटों को बेचने वाले चंदन सेनगुप्ता ने कहा कि लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद लगा था कि यह कुछ सप्ताह चलेगा लेकिन थिएटर अभी भी बंद है। उन्होंने कहा, ''बैठक व्यवस्था में दूरी रखने के साथ हॉल को खोला जा सकता है। अगर शॉपिंग मॉल खुल सकता है तो सीमित दर्शकों के साथ थिएटर को क्यों नहीं खोला जा सकता है। स्वयंसेवी संगठनों की मदद से हमारा काम चल रहा है लेकिन यह कितने समय तक चलेगा।''

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news