खेल

जॉनी बेयरस्टो ने खेली धमाकेदार पारी, 41 गेंद 82 रन
02-Aug-2020 5:57 PM
जॉनी बेयरस्टो ने खेली धमाकेदार पारी, 41 गेंद 82 रन

साउथैम्पटन, 2 अगस्त।  इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने शनिवार को आयरलैंड के खिलाफ 41 गेंद पर 82 रन की पारी खेली। जीत के लिए 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने जॉनी बेयस्र्टो और जेसन रॉय की जोड़ी उतरी। जेसन रॉय एक बार फिर नाकाम रहे और पारी की तीसरी गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

इस खराब शुरुआत का कोई भी असर जॉनी बेयरस्टोपर नहीं पड़ा और उन्होंने आयरिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए इंग्लैंड के वनडे इतिहास के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने 21 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले इयोन मोर्गन ने भी इंग्लैंड के लिए 21 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था। बेयरस्टो के पास शनिवार को इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जडऩे का शानदार मौका था लेकिन वो 41 गेंद पर 82 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़े

 
बेयरस्टो ने जैसे ही आयरलैंड के खिलाफ अपनी पारी में 75 रन के आंकड़े को पार किया वो इंग्लैंड के लिए साझा रूप से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। बेयरस्टो ने करियर के 79वें वनडे की 72वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की। इतनी ही पारियों में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने वनडे क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे किए थे। बेयस्र्टो ये उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के 18वें बल्लेबाज बने।

साल 2011 से 2019 के बीच जॉनी बेयरस्टो ने वनडे करियर में 79 मैच खेले हैं जिसकी 72 पारियों में उन्होंने 46.98 के औसत और 105.69 के शानदार स्ट्राइक रेट से 3007 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 141 रन रहा है।  (टाईम्स नाउ)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news