खेल

आईपीएल : कैंप में जडेजा शामिल नहीं होंगे
13-Aug-2020 6:13 PM
आईपीएल : कैंप में जडेजा शामिल नहीं होंगे

चेन्नई, 13 अगस्त । 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहे आईपीएल 2020 की तैयारी में सभी टीमें जुट गई हैं। सभी टीमों ने यूएई रवाना होने की अपनी योजनाओं को भी अंतिम रूप दे दिया है। 20 अगस्त के बाद टीमों को यूएई रवाना होने की अनुमति बीसीसीआई ने दी है। कुछ टीमें यूएई रवाना होने से पहले भारत में कंडिशनिंग कैंप आयोजित कर रही हैं। ऐसा करने वाली टीमों में से एक है चेन्नई सुपर किंग्स। इसमें कप्तान एमएस धोनी सहित सभी खिलाडिय़ों के शामिल होने की संभावना थी लेकिन अब खबर आ रही है कि धोनी के चहेते खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इस कैंप का हिस्सा नहीं होंगे।

सीएसके के 15 से 20 अगस्त के बीच चेन्नई में आयोजित होने वाले छह दिन के कंडिशनिंग कैंप में कप्तान एमएस धोनी, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू कैंप का हिस्सा होंगे। इस कैंप का मकसद प्राथमिक रूस से फिटनेस और थोड़ी बहुत क्रिकेट ट्रेनिंग है। लेकिन रवींद जड़ेजा छह दिवसीय कैंप का हिस्सा नहीं होंगे।सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने जडेजा की गैरमौजूदगी के बारे में कहा, उनके कैंप में शामिल नहीं होने के व्यक्तिगत कारण हैं। लेकिन वो 21 अगस्त को चेन्नई से दुबई रवाना होने से पहले चेन्नई पहुंच जाएंगे।

विश्वनाथन ने यह भी बताया है कि तमिलनाडु सरकार ने टीम मैनेजमेंट को एमए चिदंबरम स्टेडियम में 6 दिन के कैंप के आयोजन की लिखित अनुमति दे दी है। कैंप का आयोजन बंद दरवाजों के बीच किया जाएगा। गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी खिलाडिय़ों के अलावा टीम के साथ कैंप में शामिल होने वाले सपोर्ट स्टाफ के अकेले सदस्य होंगे।

विश्वनाथन के मुताबिक, टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग और माइकल हसी टीम से 22 अगस्त को दुबई में जुड़ेंगे। सीएके को भरोसा है कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी लुंगी नगिडि और फॉफ डुप्लेसी टीम से 1 सितंबर को जुड़ सकते हैं। जब इस बारे में डुप्लेसी और नगिडि ने पुष्टि की है कि वो आईपीएल में हिस्सा लेने आ रहे हैं और 1 सितंबर के बाद टीम से जुड़ जाएंगे। एक और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी इमरान ताहिर टीम से कैरेबियन प्रीमियर लीग के समाप्त होने के बाद जुड़ेंगे।  विश्वनाथन ने ये भी बताया कि सपोर्ट स्टाफ में शामिल गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिम्सन और फिजिकल ट्रेनर ग्रेग किंग टीम से 21 अगस्त को दुबई में जुड़ेंगे।

आईपीएल 2020 का यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आयोजन होगा। 53 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के मैच यूएई के तीन वेन्यू दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसे आईपीएल 2020 के आयोजन के लिए यूएई की सरकार से आधिकारिक तौर पर अनुमति मिल गई है।(timesnownews.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news