मनोरंजन

शेखर कपूर पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट के मुखिया तैनात
30-Sep-2020 8:52 AM
 शेखर कपूर पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट के मुखिया तैनात

मुंबई, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| मशहूर फिल्म निर्माता शेखर कपूर को पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई ) सोसाइटी का अध्यक्ष और संस्थान की शासकीय परिषद (गवनिर्ंग काउंसिल) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने मंगलवार को अपने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा, "बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि शेखर कपूर को एफटीआईआई सोसाइटी का अध्यक्ष और गवनिर्ंग काउंसिल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। मिस्टर कपूर, जिनके पास बहुत अनुभव है, संस्थान में अधिक मूल्य जोड़ेंगे। मुझे यकीन है कि हर कोई उनकी नियुक्ति का स्वागत करेगा।"

शेखर कपूर का कार्यकाल तीन वर्ष की अवधि तक रहेगा। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) को सिनेमा और टेलीविजन में ट्रेनिंग के लिए एक प्रमुख संस्थान माना जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news