खेल

फ्रेंच ओपन : हालेप चौथे राउंड में बाहर
04-Oct-2020 7:06 PM
फ्रेंच ओपन : हालेप चौथे राउंड में बाहर

पेरिस, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| टॉप सीड रोमानिया की सिमोना हालेप को यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे राउंड में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपने दूसरे फ्रेंच ओपन खिताब की तलाश में लगी हालेप को पोलैंड की युवा खिलाड़ी इगा स्वितेक के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। स्वितेक ने रविवार को केवल 68 मिनट तक मुकाबले में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 हालेप को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात दी।

वर्ल्ड नंबर-58 स्वितेक करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। क्वार्टर फाइनल में अब स्वितेक का सामना क्वालीफायर इटली की मार्टिना ट्रेविसन से होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में पांचवीं सीड किकी बरटेंस को 6-4, 6-4 से मात दी।

इस जीत के साथ ही स्वितेक ने दो बार की चैंपियन हालेप के पिछले साल यहां मिली हार का बदला भी चूकता कर लिया है। हालेप ने पिछले साल इसी टूर्नामेंट में स्वितेक को 6-1, 6-0 से हराया था।

स्वितेक को खुद को भी इस जीत पर विश्वास नहीं हो रहा था और मैच जीतने के बाद वह रोने लगीं। उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लगा कि मैं अच्छा खेल रही थी। मैं काफी हैरान थी कि मैं ऐसा कर सकती हूं।"

स्वितेक ने अपने पहले दौर के मुकाबले में पिछले साल की उपविजेता मारकेटा वोंद्रोउसा को मात दी थी और चौथे राउंड तक उन्होंने एक भी सेट नहीं गंवाया है।

वह एगनिएस्का रदवांस्का के बाद से फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पोलैंड की महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। रदवांस्का 2013 में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी।

- -आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news