खेल

महिला क्रिकेट : लेनिंग के शतक से जीती आस्ट्रेलिया
05-Oct-2020 3:11 PM
महिला क्रिकेट : लेनिंग के शतक से जीती आस्ट्रेलिया

ब्रिस्बेन, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 101) के बेहतरीन शतक के दम पर आस्ट्रेलिया ने सोमवार को एलन बॉर्डर फील्ड पर खेले गए मैच मे न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन (79) और एमी स्थारवेट (69) की पारियों के बूते 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 252 रन बनाए। आस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 45.1 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

यह आस्ट्रेलिया की वनडे में लगातार 20वीं जीत है जिसमें लेनिंग के 14वें शतक के अलावा राचले हायनेस के 82 रनों का भी अहम योगदान रहा। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की।

हायनेस 89 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का मार कर 154 के कुल स्कोर पर आउट हो गई लेकिन लेनिंग टिकी रहीं। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 96 गेंदों का सामना कर नौ चौके और तीन छक्के लगाए।

इससे पहले न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को छोड़कर उसका मध्य क्रम और निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा। डिवाइन ने 115 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के मारे। एमी ने 73 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए।

आस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासेन ने चार विकेट लिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news