खेल

हिजाब पहनी खिलाड़ी को अमेरिका में वॉलीबाल मैच खेलने से रोका
05-Oct-2020 3:19 PM
हिजाब पहनी खिलाड़ी को अमेरिका में वॉलीबाल मैच खेलने से रोका

न्यूयार्क, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका में एक हाई स्कूल वॉलीबाल मैच में हिजाब पहनने के कारण एक खिलाड़ी को मैच खेलने से रोक दिया गया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, नजाह अकील 15 सितंबर को मैच से पहले वार्म अप कर रही थीं तभी उनके कोच ने उन्हें बताया कि रैफरी ने उन्हें हिजाब के साथ खेलने से मना कर दिया है।

नियमों का हवाला देते हुए रैफरी ने कहा कि नजाह को हिजाब पहनने से पहले टेनेसी सेकेंड्री स्कूल एथलेटिक संघ से मंजूरी लेनी होगी।

नजाह के पास दो विकल्प थे। या तो वो हिजाब उतार कर मैच खेले या फिर बाहर बैठे। उन्होंने दूसरा विकल्प चुना।

सीएनएन ने नजाह के हवाले से लिखा है, "मैं काफी गुस्सा और दुखी थी और हैरान भी क्योंकि मैंने पहले कभी इस नियम के बारे में नहीं सुना था। यह नियम नहीं है। मुझे समझ नहीं आता कि मुझे अपना हिजाब पहनने के लिए मंजूरी की जरूरत क्यों है। यह मेरे धर्म का हिस्सा है।"

अमेरिका में हाई स्कूल खेलों में नियम बनाने वाले संस्था राज्य हाई स्कूल संघ की राष्ट्रीय महासंघ के कार्यकारी निदेशक कारिसा नेईहोफ के मुताबिक यूनिफार्म संबंधी नियम ज्यादा सख्त नहीं है और इसमें बदलाव भी किए जा सकते हैं।

नेइहोफ ने सीएनएन से कहा, "हम यह बात सुनकर दुखी हैं कि एक लड़की को हिजाब पहनने के कारण मैच नहीं खेलने दिया गया।"

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news