खेल

टेनिस : कोरोना महामारी के बावजूद पेरिस मास्टर्स तय कार्यक्रम पर होगा
08-Oct-2020 5:15 PM
टेनिस : कोरोना महामारी के बावजूद पेरिस मास्टर्स तय कार्यक्रम पर होगा

पेरिस, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| फ्रेंच टेनिस महासंघ (एफएफटी) ने पुष्टि की है कि पेरिस मास्टर्स 2020 का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार ही किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन 31 अक्टूबर से आठ नवंबर तक एकोर एरेना में होगा। टूर्नामेंट के आयोजकों ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच पेरिस में लागू मौजूदा प्रतिबंधों के कारण प्रति दिन 1,000 दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

विश्व के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच पेरिस मास्टर्स के मौजूदा चैंपियन हैं। उन्होंने पिछले साल फाइनल में कनाडा के डेनिस शापोवालोव को हराकर खिताब जीता था।

पेरिस में इस समय फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट भी जारी है, जिसमें प्रत्येक दिन 5000 दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है।

फ्रेंच ओपन का आयोजन इस साल मई में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण दो सितंबर से इसकी शुरुआत हुई है और 11 नवंबर को इसका समापन होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news