खेल

हमारे शॉट्स फील्डरों के हाथ में जा रहे थे-राहुल
09-Oct-2020 6:12 PM
हमारे शॉट्स फील्डरों के हाथ में जा रहे थे-राहुल

बेयरस्टो और मैं बल्लेबाजी का लुत्फ लेते हैं-वार्नर

दुबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। सनराइजर्स हैदरबाद के हाथों गुरुवार को मिली 69 रनों की हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि जब हमने पावर प्ले में विकेट खो दिए थे, तब यह मुश्किल हो गया था, खासकर तब जब हम छह बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हों। मयंक का रन आउट होना अच्छी शुरुआत नहीं थी। यह उन दिनों में से एक दिन था जब हम जो भी शॉट्स हवा में खेल रहे थे सभी फिल्डरों के हाथों में जा रहे थे।

राहुल ने हालांकि डेथ ओवरों में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की है जिन्होंने हैदराबाद को कम से कम 15-20 रन कम बनाने दिए। उन्होंने कहा, पिछले पांच मैचों में हमने डेथ ओवरों में संघर्ष किया था लेकिन आज वो अच्छी रही। सभी उम्मीद कर रहे थे कि वो 230 के पार जाएंगे लेकिन खिलाडिय़ों ने दमदार वापसी की और उन्हें रोका।

पंजाब की तरफ से सिर्फ निकोलस पूरन ने अकेले लड़ाई लड़ते हुए 77 रन बनाए। राहुल ने उनकी भी सराहन की। उन्होंने कहा, पूरन को बल्लेबाजी करते देखना शानदार है। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्हें जब भी मौका मिलता है वो अच्छा करते हैं। पिछले साल भी उन्होंने यही किया है। यह भी हमारे लिए सकारात्मक चीज रही। राहुल ने अपने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के प्रदर्शन की भी तारीफ की और कहा, बिश्नोई ने हिम्मत दिखाई। चाहे पावर प्ले हो या नहीं हो वो गेंदबाजी करने से डरते नहीं हैं। वह ऐसे मौकों का लुत्फ उठाते हैं। बिश्नोई ने ही इस मैच में हैदराबाद के दो बड़े बल्लेबाजों जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर को आउट किया था।

जीत में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी का अहम योगदान रहा। आस्ट्रेलिया के वार्नर ने 52 रन बनाए और इंग्लैंड के बेयरस्टो ने 97 रन बनाए। मैच के बाद वार्नर ने कहा कि वो और बेयरस्टो एक साथ मजे से बल्लेबाजी करते हैं। वार्नर ने कहा, मुझे समझ में नहीं आता कि क्यों लोग सोचते हैं कि दो देशों (आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) के बीच नफरत है। यह अच्छा जा रहा है। मैं सिर्फ उन्हें स्ट्राइक दे रहा था। हम दोनों एक साथ बल्लेबाजी का लुत्फ लेते हैं।

उन्होंने कहा, हमने गेंदबाजों पर आक्रामण करने का सोचा था और आज किया भी। हमने पावरप्ले में अच्छा किया। हमें राजस्थान के खिलाफ मुश्किल मैच खेलना है। उम्मीद है कि हम दोबारा 200 का स्कोर कर सकेंगे। पंजाब के लिए जब तक निकोलस पूरन बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक उसकी जीत की उम्मीदें जिंदा थीं, लेकिन जैसे ही राशिद खान ने पूरन को आउट किया हैदराबाद की जीत महज औपचारिकता रह गई थी। उन्होंने कहा, जब निकोलस बल्लेबाजी कर रहे थे तब मैं थोड़ा घबराया हुआ था। मैं उनके साथ बांग्लादेश में खेला हूं और जब वो मारते हैं तो काफी क्लीन मारते हैं। राशिद ने काफी शानदार काम किया। वो विश्व स्तर के गेंदबाज हैं। उनका टीम में रहना शानदार है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news