खेल

नेमार ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ा, ब्राजील के लिए दूसरे सर्वोच्च गोल स्कोरर बने
14-Oct-2020 2:19 PM
नेमार ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ा, ब्राजील के लिए दूसरे सर्वोच्च गोल स्कोरर बने

लीमा, 14 अक्टूबर. स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार ने एक और दिग्गज रोनाल्डो को पीछे छोड़ते हुए ब्राजील के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर बन गए हैं। नेमार ने मंगलवार शाम को 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में पेरू के खिलाफ हैट्रिक लगाई और टीम को 4-2 से जीत दिलाई।

अब उनके अंतर्राष्ट्रीय गोलों की संख्या 64 हो गई है। उन्होंने 104 मैचों में इतने गोल किए हैं। रोनाल्डो ने ब्राजील के लिए 9 मैचों में 62 गोल किए हैं। इस सूची में पेले सबसे आगे हैं। सर्वकालिक महान फुटबालरों में शुमार पेले ने ब्राजील के लिए 77 गोल किए हैं।

अगस्त में ब्राजील के गोलकीपर टाफैररेल ने नेमार को सुपरस्टार बताया था।

उन्होंने फीफा को दिए इंटरव्यू में कहा था, "वह महान खिलाड़ी हैं। वह बेहतरीन सुंदर तरीके से खेल खेलते हैं। वह बेहतरीन ड्रीब्लर हैं और अच्छे से गोल सेट करते हैं और शानदार गोल भी करते हैं।"

उन्होंने कहा था, "वह हमारे लिए बेहद अहम हैं। हमें उम्मीद है कि वह ब्राजील को एक और विश्व कप दिलाने में मदद करेंगे।" (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news