खेल

विराट कोहली के वीडियो संदेश पर भड़के लोग, फ़ैन्स ने किया समर्थन -सोशल
15-Nov-2020 8:36 AM
विराट कोहली के वीडियो संदेश पर भड़के लोग, फ़ैन्स ने किया समर्थन -सोशल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दीपावली के मौक़े पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था.

18 सेकंड के इस वीडियो में विराट कह रहे हैं,"मेरी तरफ़ से आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत शुभकामना. ईश्वर आपको इस दीपावली शांति, समृद्धि और खुशी प्रदान करे. याद रखिए कि पटाखे ना फोड़ें, पर्यावरण की रक्षा करें और इस शुभ अवसर पर एक साधारण दिये और मिठाई के साथ अपने प्रियजनों के साथ घर पर ही खुशियां मनाएं. ईश्वर आप सभी का कल्याण करे. अपना ध्यान रखिएगा."

विराट के इसी वीडियो मैसेज के बाद से वो ट्रेंड कर रहे हैं.

 

बहुत से ट्विटर यूज़र्स को विराट का यह संदेश पसंद नहीं आया लेकिन एक बड़ी संख्या में उनके प्रशंसकों ने उनके संदेश का समर्थन किया है. जिसके बाद से ही ट्विटर पर #IStandWithVirat ट्रेंड करने लगा.

लेकिन ट्विटर पर एक और ट्रेंड टॉप पर है. जिसका संबंध भी इसी वीडियो संदेश से है. यह विराट के नाम से नहीं है लेकिन मामला उनके इसी वीडियो संदेश से जुड़ा हुआ है.

इस हैशटैग के साथ लोग अनुष्का और विराट कोहली के प्रति अपनी नाराज़गी जता रहे हैं.

 

हालांकि विराट कोहली की अपील कोई नयी नहीं है. पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए देश के कई राज्यों में पटाखे फोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है. जिन कुछ राज्यों में छूट मिली है, वहां भी कई शर्तों के साथ मिली है.

लेकिन ट्विटर पर लोगों ने विराट की बात को लेकर काफी अलग तरह से प्रतिक्रिया दी है.

कई ट्विटर यूज़र्स ने कमेंट किया है कि कुछ दिन पहले जब आपके जन्मदिन के लिए पटाखे फोड़े गए थे तब आपने कुछ नहीं कहा.

सोनिका शर्मा नाम की यूज़र लिखती हैं.

"मेरे पर्व के दौरान ज्ञान देना बंद करो. मेरा त्योहार आपका सोशल अवेयरनेस कैंपेन नहीं है."

एक अन्य यूज़र निशिथ सरन लिखते हैं कि आप क्रिकेट खेलते हैं और अपने आपको सोशल या धार्मिक या हिंदुओं का विचारक समझने की ग़लती कभी मत कीजिएगा.

विराट को ट्रोल करते हुए कुछ लोगों ने उनके लाइफ़स्टाइल, उनकी गाड़ियों और उनके विमान को लेकर भी सवाल उठाए हैं. और लिखा है कि जब आप ये सब करते हैं तो पर्यावरण के बारे में क्यों नहीं सोचते और अब ज्ञान दे रहे हैं.

 

एक यूज़र ने क्रिकेट फ़ील्ड बनाने के लिए पेड़ों को काटने और पानी बर्बाद करने का उदाहरण देते हुए विराट पर निशाना साधा है.

राजीव सूद ने लिखा है कि उसी बात का ज्ञान दीजिए जिसे आप खुद भी मानते हो.

एक ओर जहां विराट के संदेश का विरोध हो रहा है वहीं एक बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक उनकी बात का समर्थन और बचाव कर रहे हैं.

एक यूज़र लिखते हैं, दिवाली कभी भी पटाखों का त्योहार नहीं रहा. यह रोशनी का त्योहार है. विराट ने कुछ भी ग़लत नहीं कहा.

आर्या नाम के एक यूज़र लिखते हैं, जब बहुत से सेलेब्रिटी जॉबलेस हो जाने, ट्रोल होने के डर से ऐसे संदेश देने से पीछे हट जाते हैं. निडर विराट कोहली ने यह संदेश देकर साबित कर दिया है कि वो आख़िर राजा क्यों हैं.

यशस्विनी ने विराट को देश का गौरव बताते हुए उनका समर्थन किया है.

लोगों ने अलग-अलग उदाहरण देते हुए विराट का समर्थन किया है.(bbc)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news