मनोरंजन

सैफ़ अली ख़ान ने विवाद के बाद भगवान राम को लेकर मांगी माफ़ी
07-Dec-2020 8:40 AM
सैफ़ अली ख़ान ने विवाद के बाद भगवान राम को लेकर मांगी माफ़ी

फ़िल्म अभिनेता सैफ़ अली ख़ान ने पौराणिक चरित्र रावण पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर माफ़ी मांगी है. उन्होंने कहा है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.

यह विवाद बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान की टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ था. वो अपनी आने वाली फ़िल्म 'आदिपुरुष' में रावण का किरदार निभा रहे हैं वहीं अभिनेता प्रभाष भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं.

उन्होंने अपने किरदार पर बोलते हुए एक अख़बार से कहा था, "एक राक्षस राजा का किरदार निभाना बहुत दिलचस्प है लेकिन इसमें यह कम सख़्त है. लेकिन हम इसे दयालु दिखाएंगे जिसमें मनोरंजन भी होगा और वो किरदार सीता के अपहरण का उचित कारण बताएगा कि युद्ध राम के साथ बदला लेने की वजह से हुआ क्योंकि लक्ष्मण ने उनकी बहन शूर्पणखा की नाक काटी थी."

उनकी इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर उनके ख़िलाफ़ काफ़ी कुछ लिखा जाने लगा. सोशल मीडिया पर कई यूज़र ने उनकी इस टिप्पणी को हिंदुत्व का अपमान बताया. इसके साथ ही कई लोग फ़िल्म के बहिष्कार की अपील करने लगे.

अब सैफ़ ने क्या कहा

अभिनेता ने बयान जारी किया है, "मुझे पता चला है कि एक इंटरव्यू के दौरान मेरा एक बयान विवाद का विषय बना है और इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था या ऐसा कहने का मतलब था. मैं ईमानदारी से सभी से माफ़ी मांगना चाहता हूं और अपना बयान वापस लेना चाहता हूं."

इसके बाद सैफ़ अली ख़ान ने कहा कि आदिपुरुष फ़िल्म बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न होगी.

उन्होंने कहा, "भगवान राम हमेशा मेरे लिए सच्चाई और वीरता के प्रतीक रहे हैं. आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के बारे में है और पूरी टीम महाकाव्य को बिना किसी ख़ामियों के प्रस्तुत करने के लिए मिलकर काम कर रही है."

कैसी फ़िल्म है आदिपुरुष

रामायण पर आधारित फ़िल्म आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत हैं जिन्होंने 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर फ़ेम' का निर्देशन किया था.

इस फ़िल्म में दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के स्टार प्रभाष राम का किरदार निभा रहे हैं जबकि सैफ़ रावण के किरदार में हैं.

हिंदी, तेलुगू में शूट होने वाली आदिपुरुष को तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में डब किया जाएगा.

फ़िल्म पर अभी काम ही चल रहा है और अगले साल से इसकी शूटिंग शुरू होगी और अगस्त 2022 में इसके रिलीज़ होने की संभावना है. (bbc)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news