मनोरंजन

'पौरुषपुर' लैंगिक राजनीति और पितृसत्ता से जुड़ी हुई
08-Dec-2020 8:09 PM
'पौरुषपुर' लैंगिक राजनीति और पितृसत्ता से जुड़ी हुई

मुंबई, 8 दिसंबर | अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने कहा कि आगामी वेब सीरीज 'पौरुषपुर' पितृसत्ता और लैंगिक राजनीति के गंभीर मुद्दों को छूती है। 16 वीं सदी के भारत में सेट में, यह शो पौरुषपुर की दुनिया के बारे में है जहां अभिनेता अन्नू कपूर का किरदार राजा भद्रप्रताप सिंह अपना राज चलाता है।

रानी मीरवती की भूमिका निभाने वाली शिल्पा पुरुष-प्रधान कानूनों को चुनौती देती हैं, जहां महिलाओं को कमतर आंका जाता है।

शिल्पा ने कहा, "एक रानी के महत्वाकांक्षी चरित्र को चित्रित करने के अलावा, यह शो पुरुष पितृसत्ता, जेंडर की राजनीति और पॉवर जैसे कई गंभीर मुद्दों पर छूता है। मैं इतने भव्य पैमाने पर एक दिलचस्प शो का हिस्सा बनकर खुश हूं।

थर्ड जेंडर की भूमिका निभा रहे मिलिंद ने कहा, "मुझे दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण काल्पनिक पात्रों पर काम करना पसंद है, क्योंकि यह मुझे हर बार एक नई दुनिया का पता लगाने की अनुमति देता है।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news