मनोरंजन

मलाला यूसुफजई लड़कियों के लिए एक जीवंत उदाहरण
11-Dec-2020 10:20 PM
मलाला यूसुफजई लड़कियों के लिए एक जीवंत उदाहरण

मुंबई, 11 दिसम्बर | अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई वैश्विक स्तर पर हर युवा लड़की के लिए सबसे प्रेरणादायक शख्सियतों में से एक हैं, जो असमानता के खिलाफ खड़े होने की इच्छा रखती हैं। फिल्म 'गुल मकाई' में मलाला की मां का किरदार निभाने वाली दिव्या ने कहा, मलाला यूसुफजई उन युवा लड़कियों के लिए एक जीवंत उदाहरण हैं, जो सभी असमानताओं के खिलाफ उठ खड़े होने की ख्वाहिश रखती हैं। मैं हमेशा से ही अपनी बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए बहुत बड़ी समर्थक रही हूं। मलाला की मां का किरदार निभाना मेरे लिए एक शानदार सफर रहा। हमने सही सार पाने के लिए फिल्म के हर पहलू पर शोध और पूर्वाभ्यास किया।

फिल्म का निर्देशन अमजद खान ने किया है और इसमें रीम शेख को मुख्य भूमिका में दिखाया गया है। इसके अलावा इसमें अतुल कुलकर्णी, मुकेश ऋषि और पंकज त्रिपाठी ने निर्णायक भूमिका निभाई है।

गुल मकाई का प्रसारण एन पिक्च र्स पर किया जाएगा।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news