खेल

हार की निराशा को शब्दों में बयां करना मुश्किल
19-Dec-2020 7:19 PM
हार की निराशा को शब्दों में बयां करना मुश्किल

एडिलेड, 19 दिसंबर | भारतीय कप्तान विराट कोहली आस्ट्रेलिया के हाथों डे-नाइट टेस्ट में आठ विकेटों से मिली हार बाद स्तब्ध हैं। भारतीय टीम इस मैच में दूसरी पारी में 36 रनों पर ही ढेर हो गई। यह टेस्ट की एक पारी में उसका न्यूनतम स्कोर है। कोहली ने मैच के बाद कहा, "हार की निराशा को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। हमारे पास 60 रनों की बढ़त थी, लेकिन फिर हमारी पारी ढह गई। दो दिन जब आप कड़ी मेहनत करते हो और अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचाते हो इसके बाद एक घंटा आपको वहां पहुंचा देता है, जहां से जीतना मुमकिन नहीं है।"

उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों ने इच्छाशक्ति नहीं दिखाई।

कप्तान ने कहा, "मुझे लगता कि आज हमें थोड़ी और इच्छाशक्ति दिखानी चाहिए थी। उन्होंने पहली पारी में भी इन्हीं एरिया में गेंदबाजी की थी, लेकिन हमारी मानसिकता रन बनाने की थी।"

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो कुछ अच्छी गेंदें थीं, लेकिन गेंद ने कुछ खास नहीं किया। मुझे लगता है कि यह मानसिकता के कारण हुआ, यह साफ दिख रहा था। ऐसा लग रहा था कि रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा है। मुझे लगता है कि यह हार इच्छाशाक्ति की कमी और गेंदबाजों द्वारा अच्छी गेंदबाजी के मिश्रण का परिणाम है।"

अब भारत को कोहली के बगैर ही शेष 3 टेस्ट खेलने हैं। कहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट जाएंगे।

उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि टीम के बाकी खिलाड़ी वापसी करेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

कोहली ने कहा, "जाहिर है कि आप टीम के लिए प्रतिबद्ध होना चाहते हैं और एक परिणाम (हमारे लिए) वास्तव में अच्छा रहा होगा। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि खिलाड़ी वापसी के लिए उत्साहित हैं और अब वे बॉक्सिंग डे टेस्ट (मेलबर्न में 26 दिसंबर से) में मजबूती से वापसी करेंगे।"

भारतीय टीम को शनिवार को आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के साथ ही एक और बड़ा झटका लगा है। उसके अहम गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए हैं, जिनके बारे में शाम को सारी जानकारी मिल पाएगी। बल्लेबाजी करते हुए शमी को पैट कमिंस की गेंद दाहिने हाथ की कलाई पर लगी और इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए।

उन्होंने फिर गेंदबाजी भी नहीं की। कप्तान कोहली ने मैच के बाद कहा कि उनका स्कैन होगा और शाम को उनके बारे में जानकारी मिलेगी।

कोहली ने कहा, "शमी पर कोई खबर नहीं है। उनका अभी स्कैन होगा। वह हाथ भी नहीं उठा पा रहे हैं। हम स्कैन कराएंगे और हमें शाम को उनके बारे में जानकारी मिलेगी।"

शमी अगर 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका है। कोहली अब बाकी के तीन टेस्ट मैचों में नहीं होंगे। उनके जाने से बल्लेबाजी कमजोर होगी। अगर शमी नहीं रहते हैं तो भारत की गेंदबाजी पर भी असर पड़ेगा।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news