खेल

वेड का भविष्य एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर नहीं देख रहे
25-Dec-2020 8:47 PM
वेड का भविष्य एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर नहीं देख रहे

मेलबर्न, 25 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि एक बार जब सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर वापस आ जाएंगे, तो वह मैथ्यू वेड के बल्लेबाजी क्रम के बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे। आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने वार्नर की वापसी पर क्या स्थिति होगी, इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया था और कहा था कि जब जरूरत होगी चयन संबंधी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे।

पेन ने शुक्रवार को कहा, "वेड के बारे में अच्छी बात है कि वह कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में अच्छा काम किया था। मुझे लगता है कि लैंगर सही हैं। भविष्य में क्या होगा इस पर बात कर समय बर्बाद करने से कोई फायदा नहीं है। इस समय टेस्ट मैच में वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। तीसरे मैच में हम एक बार फिर इस पर बात करेंगे। इसलिए हम ज्यादा सोच नहीं रहे हैं, क्योंकि इस साल ने खासकर हमें यह बता दिया है कि चोट, कनकशन, सीमा बंद होने के कारण उपलब्ध न होना जैसा कुछ भी हो सकता है। हमें जब फैसला लेना होगा हम लेंगे।"

वेड ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में आठ और दूसरी पारी में 33 रन बनाए थे।

पेन ने साथ ही कहा कि वह कैमरून ग्रीन को दूसरे मैच में ज्यादा ओवर फेंकते हुए देखना चाहते हैं।

पेन ने कहा, "कुछ सीमाएं हैं। ग्रीन को लेकर एक अच्छी बात यह है कि जब भी वह गेंदबाजी करने उतरते हैं, वह कुछ अतिरिक्त कर सकते हैं। एडिलेड में हम भाग्यशाली थे कि हमारे शीर्ष-3 गेंदबाजों ने काम कर दिया। हम ग्रीन के उन ओवरों को अगले मैच में उपयोग में ले सकते हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं। वह पहले टेस्ट मैच में ज्यादा गेंदबाजी कर सकते थे लेकिन इसकी जरूरत नहीं पड़ी।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news