खेल

मुकाबला भारतीय बल्लेबाजों और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बीच है : कैफ
27-Dec-2020 8:27 AM
मुकाबला भारतीय बल्लेबाजों और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बीच है : कैफ

नई दिल्ली, 27 दिसंबर | पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऐसा लगता है कि दोनों टीमों के बीच यह सीरीज मेजबान टीम के गेंदबाजों और मेहमान टीम के बल्लेबाजों के बीच का मुकाबला है। कैफ ने ट्विटर पर कहा, "बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ने एक बार फिर मेरे विचार को मजबूत कर दिया है कि यह सीरीज भारतीय बल्लेबाजी और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के बीच का मुकाबला है। इस मुकाबले को जीतने के लिए, भारत के बल्लेबाजों को आक्रमण करने की जरूरत है।"

लबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को भारतीय टीम मेजबान टीम पर हावी रही।

भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ही ढेर कर दिया। स्टम्प्स तक भारत ने अपनी पहली पारी में 36 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम ने मयंक अग्रवाल (0) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया।

पदार्पण कर रहे शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा सात रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत अभी भी आस्ट्रेलिया से 159 रन पीछे है।

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news