राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में 'हमारा देश, हमारी जिम्मेदारी' का संकल्प लें
31-Dec-2020 8:58 PM
प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में 'हमारा देश, हमारी जिम्मेदारी' का संकल्प लें

मुम्बई, 31 दिसम्बर | 'स्वच्छ भारत अभियान' के महाराष्ट्र संयोजक, राष्ट्रीय सदस्य एवं 'सोशल रिफॉर्मिग ऑफ माइनॉरिटीज' के नेता डॉ. अब्दुल रहमान वनु ने देशवासियों से अपील की है वे प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में 'हमारा देश, हमारी जिम्मेदारी' का संकल्प लें। वनु ने कहा कि बीते कुछ सालों में देश ने जितनी भी प्रगति की है उल्लेखनीय है कि तथा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों का नतीजा है और इसी कारण सभी देशवासियों को इस काम में प्रधानमंत्री की मदद करनी चाहिए।

डॉ वनु ने कहा कि नया साल सभी के जीवन में नवचेतना, सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए, क्योंकि 2020 कमोबेश पूरी ही तरह से वैश्विक महामारी कोरोना की भेंट चढ़ गया और इस भीषण त्रासदी से अब तक उबर नहीं पाया है। इसलिए अब यही कहना श्रेयस्कर है कि बीते साल को अब क्या रोना, नए साल को बनाओ सोना।

डॉ. वनु ने लोगों से निष्ठा और परिश्रम के बलबूते पुन: अपने पांव पर खड़े होने की अपील करते हुए कहा है, " जलसंवर्धन, स्वच्छता, वायुमंडल सहित समूचे पर्यावरण का हमेशा पूरा ख्याल रखें, उसे कतई बरबाद व दूषित न होने दें, क्योंकि हम सबका संपूर्ण जीवन इन्हीं पर आधारित है। इसके अलावा पूरे समाज, प्रदेश व राष्ट्र को भ्रष्टाचार मुक्त, प्लास्टिक-पॉलिथीन मुक्त बनाएं, खुले में शौच-गंदगी कतई न करें। यह प्रण कर लें कि राष्ट्र समेत महाराष्ट्र को भी शत-प्रतिशत स्वच्छ बनाना है।"

डॉ. वनु ने खासकर विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अपनी पढ़ाई पर अच्छी तरह ध्यान दें, क्योंकि कोरोना काल में स्कूल-कालेजों के लंबी अवधि तक बंद रहने से शिक्षा क्षेत्र का काफी नुकसान हुआ है। वनु ने कहा, "सरकार ने जरूर परीक्षाएं रद्द होने के बावजूद किसी भी विद्यार्थी र्का शैक्षणिक वर्ष बरबाद नहीं होने दिया। यह उसका विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन जनक कदम है, लेकिन विद्यार्थियों का मकसद महज पास होना ही नहीं है, उन्हें संबंधित शैक्षणिक वर्ष में हुई पढ़ाई का ज्ञान भी होना अतिआवश्यक है।"

गौरतलब है कि डॉ. अब्दुल रहमान वनु लंबे अरसे से शिक्षा क्षेत्र में काम करते रहे हैं।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news