खेल

भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेटीना के लिए रवाना
03-Jan-2021 6:02 PM
भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेटीना के लिए रवाना

नई दिल्ली, 3 जनवरी | भारतीय महिला हॉकी टीम रविवार को अर्जेटीना के लिए रावना हो गई है। इस दौर पर वह 17 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आठ मैच खेलेगी। भारतीय टीम अर्जेटीना (जूनियर महिला) के साथ 17 और 19 जनवरी को दो मैच खेलेगी। इसके बाद अर्जेंटीना बी टीम के साथ 22 और 24 जनवरी को दो मैच खेलेगी। फिर अर्जेटीना के साथ 26, 28, 30, 31 को चार मैच खेलेगी।

यह टीम का तकरीबन एक साल बाद पहला दौरा होगा। भारत ने पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड का दौरा किया था।

टीम की कप्तान रानी ने कहा, "एक बार फिर दौरे पर जाना शानदार है। बीते कुछ महीनों में हमने अपने खेल पर काफी मेहनत की है और अब समय आ गया है कि हम अपनी स्किल्स को अंतर्राष्ट्रीय मैच में दिखाएं। चूंकि हम बायो बबल में होंगे इसलिए इस बार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलना काफी अलग होगा। टीम हालांकि मैदान पर दोबारा लौटकर काफी खुश है।"

हॉकी इंडिया और मेजबान संघ ने अर्जेटीना में बायोबबल बनाई है जिसमें दोनों टीमें रहेंगी।

भारतीय टीम के होटल में उसके लिए अलग कमरे, हॉल, टीम के लिए अलग खाने, टीम बैठक के लिए अलग व्यवास्था की गई है। राष्ट्रीय राजधानी से रवाना होने से 72 घंटे पहले पूरी टीम का कोविड-19 टेस्ट किया गया।

एचआई ने बयान में कहा, "अर्जेटीना में पहुंच कर क्वारंटीन रहने की कोई जरूरत नहीं है। टीम सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन करेगी।"

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news