खेल

मेलबर्न पार्क में होगा टेनिस का मेगा समर
03-Jan-2021 10:04 PM
मेलबर्न पार्क में होगा टेनिस का मेगा समर

सिडनी, 3 जनवरी | आस्ट्रेलियन ओपन 2021 के बाद मेलबर्न पार्क एटीपी कप, दो डब्ल्यूटीए 500 इवेंटस और दो एटीपी 250 टूर्नामेंटस की मेजबानी करेगा। टेनिस आस्ट्रेलिया ने रविवार को इसकी जानकारी दी। विक्टोरिया में जारी कोविड मामलों के बावजूद टेनिस आस्ट्रेलिया मेलबर्न पार्क में टेनिस के मैचों के आयोजन को लेकर आश्वस्त है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आस्ट्रेलियन ओपन डायरेक्टर क्रैग टिले के हवाले से कहा, " आस्ट्रेलियन ओपन के लिए हमारी कई महीनों की योजना के दौरान खेल समूह के लिए अधिक से अधिक प्रतियोगिता के आयोजन का अवसर प्रदान करना संभव है। "

उन्होंने कहा, " यह सभी के लिए एक अविश्वसनीय रूप से कठिन वर्ष रहा है और खिलाड़ियों को पूरे 2020 में प्रतिस्पर्धा करने का सीमित अवसर मिला है। ये अतिरिक्त आयोजन उनके ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होंगे।"

एटीपी कप का आयोजन एक से पांच फरवरी तक होगा और इसमें 12 देशों की टीमें भाग लेगी। वहीं, 31 जनवरी से छह फरवरी तक होने वाले दो डब्ल्यूटीए टूनार्मेंटस और दो एटीपी 250 टूर्नामेंटस में 64 एकल खिलाड़ी और 32 युगल खिलाड़ी भाग लेंगे।

एक अन्य डब्ल्यूटीए 250 टूर्नामेंट 13 से 19 फरवरी तक आस्ट्रेलियन ओपन से इतर आयोजित की जाएगी।

आस्ट्रेलियन ओपन आठ से 21 फरवरी तक मेलबर्न पार्क में खेली जानी है।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news