खेल

आसिफ के सामने रोना शुरू कर देते थे डिविलियर्स : अख्तर
04-Jan-2021 9:20 AM
आसिफ के सामने रोना शुरू कर देते थे डिविलियर्स : अख्तर

लाहौर, 4 जनवरी | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स उनके टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ सामने रोना शुरू कर देते थे। अख्तर ने साथ ही यह भी कहा कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी यह कहा था।

अख्तर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, "वसीम अकरम से भी बड़ा, जिसे मैंने गेंदबाजी करते देखा है, वह मोहम्मद आसिफ है। मैंने वास्तव में आसिफ का सामना करते समय बल्लेबाजों को रोते हुए देखा है। लक्ष्मण ने एक बार कहा था, "मैं इस आदमी का सामना कैसे करूंगा। डिविलियर्स ने एशियाई टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान सचमुच रोना शुरू कर दिया था।"

अख्तर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि आसिफ के बाद बुमराह ही स्मार्ट गेंदबाज हैं।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आसिफ के बाद मौजूदा समय में बुमराह स्मार्ट गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में लोगों को बुमराह की फिटनेस पर संदेह था, यहां तक कि मैंने भी उन्हें करीबी से देखा है। उनका बाउंसर सबसे तेज आता है।"

--आईएएनएस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news