खेल

अगले 200 दिन जिंदगी में काफी अहम
04-Jan-2021 8:19 PM
अगले 200 दिन जिंदगी में काफी अहम

नई दिल्ली, 4 जनवरी | टोक्यो ओलम्पिक खेलों में 200 दिनों का समय बाकी है। ऐसे में भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के कप्तान-मनप्रीत सिंह और रानी ने कहा कि यह समय काफी अहम है। दोनों ने कहा है कि खिलाड़ियों को बाहरी तत्वों से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। टोक्यो ओलम्पिक बीते साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने थे लेकिन कोविड-19 के कारण इन खेलों को एक साल तक के लिए टाल दिया गया था। अब यह खेल इस साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच खेले जाएंगे।

मनप्रीत ने कहा, "पिछले साल से सबसे बड़ी सीख यह रही कि आप बाहरी तत्वों से अपने लक्ष्य को प्रभावित नहीं होने दें। कई तरह की अनिश्चित्ताएं होंगी लेकिन हमें सिर्फ उस बारे में चिंता करनी है जो हमारे हाथ में है और यह सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए मेहनत करना। ओलम्पिक खेलों के लिए कई सारी चुनौतियां आएंगी और हमें मानसिक तौर पर इसके लिए तैयार रहना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि अगले 200 दिन हर खिलाड़ी को 100 फीसदी अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा, "अगर हम अपनी भारतीय टीम को टोक्यों में अच्छा करते हुए देखना चाहते हैं तो अगले 200 दिन काफी अहम होने वाले हैं। हमें ट्रेनिंग में हर किसी को अपना 100 फीसदी देना होगा और टूर्नामेंट में भी।"

रानी ने भी मनप्रीत की बात को माना और कहा कि अगले कुछ महीने खिलाड़ियों के लिए हर लिहाज से अहम होने वाले हैं।

उन्होंने कहा, "पिछले राष्ट्रीय शिविर में, जो चार महीने चला था, हमने उस स्तर पर पहुंचने में काफी मेहनत की थी जिस पर हम थे। अगले कुछ महीनों में हमारा ध्यान सभी जगह और ज्यादा सुधार करने का होगा। हमारे टूर्नामेंट्स हमें बताएंगे कि हम कहां हैं और हमें कहां सुधार करने की जरूरत है।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news