खेल

मुम्बई सिटी की कड़ी चुनौती का सामना करेगी बेंगलुरु
04-Jan-2021 9:35 PM
मुम्बई सिटी की कड़ी चुनौती का सामना करेगी बेंगलुरु

फातोर्दा (गोवा), 4 जनवरी | पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में पिछले दो मैचों में लगातार दो हार झेलनी पड़ी है और लीग के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि सुनील छेत्री की कप्तानी वाली बेंगलुरु लगातार दो मैचों में एक भी अंक नहीं ले पाई है। कोच कार्लेस कुआड्रॉर्ट की टीम अब मंगलवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शानदार फॉर्म में चल रही मुम्बई सिटी की चुनौती का सामना करेगी। कुआड्रॉर्ट को उम्मीद है कि एक सप्ताह के बाद ब्रेक से टीम को मदद मिलेगी।

कुआड्रॉर्ट ने कहा, " इस सप्ताह हमारे पास कुछ ज्यादा समय थे और हम तीन अंक हासिल करने की कोशिश करेंगे। पिछले दो मैचों में टीम मौके बनाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन दुर्भाग्यवश गोल नहीं कर पाई। अच्छी बात यह है कि दूसरे खिलाड़ी भी गोल कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि हम किसी एक खास खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं।"

बेंगलुरु ने इस सीजन में अब तक 11 गोल किए हैं, लेकिन इनमें से आठ गोल सेट पीस से आए हैं। पूर्व चैम्पियन ने साथ ही नौ गोल खाएं भी हैं। उन्होंने कहा, " हमें और बेहतर होना होगा और गोल नहीं खाना होगा क्योंकि हम पिछले दो मैचों में एक गोल से ही हारे हैं। जब आप गोल खाते हैं तो आप हार सकते हैं। खिलाड़ी समझते हैं कि हम बहुत ही सकारात्मक तरीके से काम कर रहे हैं।"

बेंगलुरु का मुम्बई के खिलाफ खराब रिकॉर्ड रहा है। मुम्बई की टीम पिछले दो सीजन से बेंगलुरु से एक बार भी नहीं हारी है। मुम्बई सिटी इस समय अपने शानदार फॉर्म से गुजर रही है। टीम पिछले सात मैचों से अजेय चल रही है जबकि पिछले दो मैचों में उसने क्लीन शीट कायम रखा है।

कोच सर्जियो लोबेरा का मानना है कि वे बेंगलुरु की कड़ी चुनौती का सामना कर चुके हैं। लोबेरो ने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले दो मैचों से ज्यादा मुश्किल मैच ये मैच होने वाला है। बेंगलुरु की टीम डिफेंस काफी अच्छी है। हमारे लिए यह मुश्किल होगा। हमें परिस्थिति के अनुसार खुद को ढ़ालने की जरूरत है।"

मुम्बई सिटी पिछले सात मैचों में प्रत्येक मैच में गोल किया है और इस सीजन में वह अब तक सबसे ज्यादा 13 गोल दाग चुका है। टीम ने अब तक सबसे कम तीन गोल खाएं हैं।

लोबेरा ने कहा, "हमें फुटबाल का आनंद लेने की जरूरत है और प्रत्येक मैच पर ध्यान बनाए रखने की जरूरत है। अब हमारा ध्यान बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच पर है। हमें मैच दर मैच सुधार करने की जरूरत है।"  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news