खेल

सिडनी टेस्ट (टी रिपोर्ट) : भारत ने पुकोवस्की को दिए 4 जीवनदान, आस्ट्रेलिया के 1/93
07-Jan-2021 12:00 PM
सिडनी टेस्ट (टी रिपोर्ट) : भारत ने पुकोवस्की को दिए 4 जीवनदान, आस्ट्रेलिया के 1/93

सिडनी, 7 जनवरी | आस्ट्रेलिया ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर गुरुवार को शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में टी ब्रेक तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 93 रन बना लिए हैं। डेब्यूमैन विल पुकोवस्की 54 और मार्नस लाबुशैन 34 रनों पर खेल रहे हैं। पुकोवस्की डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले आस्ट्रेलिया के 92वें खिलाड़ी बन गए हैं।

भारतीय खिलाड़ियों द्वारा चार जीवनदान पाने वाले इस युवा खिलाड़ी ने अपनी 100 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए हैं जबकि लाबुशैन अब तक 78 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगा चुके हैं।

भारत ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर ही डेविड वार्नर (5) का विकेट गिरा दिया था। वार्नर का विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया।

इसके बाद आठवें ओवर की पहली गेंद के बाद आई बारिश ने खेल में लम्बा व्यवधान डाला। पहले सत्र में सिर्फ 7.1 ओवर का खेल हो सका था, जिसमें आस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 27 रन बनाए थे। पुकोवस्की 14 और मार्नस लाबुशैन दो रनों पर नाबाद थे।

दूसरे सत्र का खेल निर्धारित समय पर नहीं शरू हो सका। मैदान गीला था। जब खेल शुरू हुआ तो पुकोवस्की और लाबुशैन ने सम्भलकर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की।

इस दौरान हालांकि पुकोवस्की को चार जीवनदान मिले। उन्हें 22वें ओवर की अंतिम गेंद पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने जीवनदान दिया। पंत ने उनका कैच गिरा दिया।

इसके अलावा पंत ने सिराज द्वारा फेंके गए 25वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक बार फिर पुकोवस्की को जीवनदान दिया। यही नहीं, टी ब्रेक से पहले पुकोवस्की जब 42 पर खेल रहे थे तब वह रन आउट होने से बाल-बाल बचे। हालांकि इसका फायदा उठाते हुए पुकोवस्की ने भारत के डेब्यूमैन नवदीप सैनी के पहले ही ओवर में लगातार दो चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

बारिश के कारण जाया हुए समय की भरपाई के लिए इस मैच के शेड्यूल में कुछ पविर्तन किया किया गया है। खेल आस्ट्रेलियाई समयानुसार शाम 6.30 बजे (13 बजे आईएसएटी) तक चलेगा।(आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news