खेल

अश्विन के खिलाफ आक्रामक नहीं सकारात्मक था : स्मिथ
07-Jan-2021 4:23 PM
अश्विन के खिलाफ आक्रामक नहीं सकारात्मक था : स्मिथ

सिडनी, 7 जनवरी | शुरुआती दो टेस्ट मैचों में रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ संघर्ष करते आ रहे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत के खिलाफ शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अश्विन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। स्मिथ ने अश्विन को अभी तक हावी नहीं होने दिया और आक्रामक रहते हुए उन पर शॉट्स लगाए। स्मिथ ने अश्विन पर निकलकर भी कुछ शॉट्स लगाए और 31 रन बनाकर नाबाद रहे।

स्मिथ ने कहा है कि वह अश्विन के खिलाफ आक्रामक नहीं बल्कि सकारात्मक सोच के साथ उतरे थे।

स्मिथ ने कहा, "मैं आक्रामक नहीं कहूंगा, मैं बस थोड़ा सकारात्मक था। मैं उन्हें थोड़ा दबाव में लाना चाहता था जो मैंने अभी तक इस सीरीज में नहीं किया है।"

उन्होंने कहा, "मैं कुछ चीजों पर काम कर रहा था। बल्ले को ताकत से पकड़ना चाहता था। मुझे लगा कि मैं अच्छी स्थिति में हूं। कुछ बाउंड्रीज लगाना अच्छा रहा।"

आस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 166 रनों के साथ किया है। स्मिथ के साथ मार्नस लाबुशैन 67 रन बनाकर खेल रहे हैं। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news