अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन की महारानी, उनके पति ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाया
10-Jan-2021 3:10 PM
ब्रिटेन की महारानी, उनके पति ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाया

लंदन, 10 जनवरी | ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और उनके पति प्रिंस फिलिप (एडिनबर्ग के ड्यूक) ने कोविड-19 टीका लगवाया है। बकिंघम पैलेस ने एक बयान में यह पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्रिटिश मीडिया के हवाले से बताया कि टीकाकरण शनिवार को विंडसर कैसल के एक घरेलू चिकित्सक द्वारा दिया गया, जहां शाही दंपति पिछले साल की शुरुआत से रह रहे हैं।

महारानी ने अटकलों को रोकने के लिए इस बारे में खुद ही लोगों को बताने का फैसला किया।

94 साल की महारानी और प्रिंस फिलिप, ब्रिटेन के लगभग उन 15 लाख लोगों में से हैं, जिन्हें अभी तक कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है।

देश में 80 वर्ष से अधिक आयु के लोग उच्च प्राथमिकता वाले समूहों में से हैं जिन्हें पहले टीका दिया जा रहा है।

यह खुलासा नहीं किया गया है कि शाही दंपति को कौन से टीके लगे हैं।

ब्रिटेन में रविवार की सुबह तक कुल मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 3,026,313 और 81,000 थीं। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news