खेल

ममता का संभावित रणजी टीम में चयन, क्रिकेट में एक और चमकीली सफलता
06-Feb-2021 5:59 PM
ममता का संभावित रणजी टीम में चयन, क्रिकेट में एक और चमकीली सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 6 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा महिला रणजी की संभावित टीम की घोषणा की गई है जिसमें रायगढ़ की ममता भगत का भी चयन हुआ है।

 जिला क्रिकेट संघ सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि क्रिकेट में लगातार सफलता मिलती जा रही है दो दिन पूर्व ही रवि सिंह का चयन रणजी टीम में किया गया है, और आज छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा महिला क्रिकेट की रणजी की संभावित टीम की सूची जारी की गई है जिसमें जि़ले की ममता भगत भी शामिल है। ज्ञात हो कि ममता भगत पूर्व में भी अंडर 16,19 में छत्तीसगढ़ स्टेट की टीम से खेल चुकी है।

 ममता भगत लैलूंगा ब्लाक की निवासी हैं जहां उनको आगे बढ़ाने में उनकी शिक्षिका नीरावती मिंज का बहुत योगदान है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सन्तोष पांडेय ने ममता भगत के चयन पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि इससे महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। ममता की सफ़लता पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचंद्र शर्मा और जिला के वरिष्ठ खिलाडी सन्तोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, राजेश नामदेव, अंपायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, प्रवीण शराफ, प्रभात साहू, जफर उल्लाह सिद्दीकी, पंकज बोहिदार, सन्तोष गुप्ता, किशोर पटनायक, महेंद्र साव, आशीष शर्मा, मनोज विश्वाल, उमंग बोदलकर, संजय सिकदर, सानू भयानी, अमित कुंवर, सचिन चौहान, सूरज आचार्या, करण महेश, अनुराग पटेल, राजा गोरख, अजय दुबे, लैलूंगा के रवि भगत, महिला क्रिकेट खिलाड़ी लालिमा पटेल, दिव्या अग्रवाल, संध्या साहू, निरावती मिंज, मनसा साव आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

भिलाई में लगेगा रणजी कैंप

सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि महिला क्रिकेट का संभावित रणजी टीम का कैंप भिलाई में लगाया जा रहा है जिसमें उच्च स्तर के कोच ट्रेनिंग देंगे साथ ही अभ्यास मैच भी करवाए जाएंगे जिसमें प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप में रणजी की महिला क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news