खेल

ओलंपिक में जीत के लिए तैयार हैं चैंपियन अपूर्वी चंदेला
07-Feb-2021 10:45 AM
ओलंपिक में जीत के लिए तैयार हैं चैंपियन अपूर्वी चंदेला

अपूर्वी चंदेला ने साल 2019 में दस मीटर एयर राइफल श्रेणी में आईएसएसफ वर्ल्ड चैंपियन जीता था. लेकिन ओलंपिक में उनकी शुरुआत यादगार नहीं रही थी.

साल 2016 में अपूर्वी ने रियो ओलंपिक में शुरुआत की थी. लेकिन वह अपनी अपेक्षाओं के मुताबिक़, प्रदर्शन नहीं कर सकीं. अपूर्वी कहती हैं कि ओलंपिक का अनुभव उनके लिए एक अच्छी सीख रहा.

ओलंपिक से सबक़ लेकर अपूर्वी ने एक नई शुरुआत की और साल 2018 में ऑस्ट्रिया में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद अगला साल अपूर्वी के लिए और भी ख़ास रहा.

क्योंकि अपूर्वी ने दिल्ली में आयोजित हुए आईएसएसएफ़ विश्व कप फ़ाइनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए जीत हासिल की. इस जीत ने साल 2021 में आयोजित होने जा रहे टोक्यो ओलंपिक में भी उनकी जगह पक्की कर दी.

साल 2016 में अर्जुन अवॉर्ड जीतने वालीं अपूर्वी ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं. वह कहती हैं कि वह अपने अनुभव के साथ टोक्यो में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.

परिवार के सहयोग की अहम भूमिका
शूटिंग एक खर्चीला खेल हैं लेकिन जयपुर में रहने वाले चंदेला परिवार ने अपने संसाधनों का इस्तेमाल करके बेटी के लिए खेलना मुमकिन बनाया.

अपूर्वी की माँ बिंदू एक बास्केटबॉल खिलाड़ी थीं और उनके कज़िन्स भी शूटिंग से जुड़े थे.

बचपन से ही खेल के मुद्दे पर बात करने वाली अपूर्वी बचपन में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं. लेकिन 2008 में बीजिंग ओलंपिक के दौरान अभिनव बिंद्रा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद वह स्वयं खेल की दुनिया में उतरने के लिए तैयार हुईं.

बिंद्रा की जीत ने पूरे भारत को ख़ुश होने का मौक़ा दिया और इससे अपूर्वी भी बंदूक उठाने के लिए तैयार हुईं.

चंदेला परिवार शुरुआत से ही बच्ची के साथ था. शूटिंग में बच्ची का रुझान देखकर उनके पिता कुलदीप सिंह चंदेला ने अपूर्वी को एक राइफल तोहफे में दी. और इस तरह अपूर्वी का शूटिंग की दुनिया में सफर शुरू हुआ.

माँ का साथ
अपनी ट्रेनिंग के शुरुआती दिनों में, अपूर्वी चंदेला को नज़दीकी शूटिंग रेंज तक पहुंचने में 45 मिनट का समय लगा करता था. जब उनके घर वालों को पता चला कि शूटिंग रेंज तक जाने आने में काफ़ी समय लगता है तो उन्होंने अपने घर पर ही शूटिंग रेंज बना ली.

अपूर्वी के पिता उनके खेल से जुड़े आर्थिक मसलों का ध्यान रखते हैं, वहीं उनकी माँ अपूर्वी के ट्रेनिंग सेशन और टूर्नामेंट में लगातार साथ रहती हैं. अपूर्वी कहती हैं कि उनकी माँ की मौजूदगी उन्हें ताक़त देती है.

अपूर्वी ने साल 2009 में इंडिया स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद दस मीटर एयर राइफल शूटिंग श्रेणी में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप जीतने में उन्हें सिर्फ़ तीन साल लगे.

साल 2012 से 2019 के बीच अपूर्वी ने छह बार नेशनल चैंपियनशिप जीती. इसके साथ ही वह लगातार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ती रहीं.

अपूर्वी की सबसे शानदार मेडलों में से ग्लास्गो में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में जीता गोल्ड मेडल है. वह कहती हैं कि वह जीत उनके लिए हमेशा अहम रहेगी क्योंकि उस मौके पर उनके घर के 14 लोग वहां मौजूद थे. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news