खेल

वॉलीबॉल : महिला एवं पुरुष दोनों ही वर्गों में रायपुर की टीम ने मारी बाजी
17-Feb-2021 8:01 PM
   वॉलीबॉल : महिला एवं पुरुष दोनों ही वर्गों में रायपुर की टीम ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 17 फरवरी। कान्हा क्लब परिवार के तत्वाधान में आयोजित 2 दो दिवसीय अखिल भारतीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का समापन पंजाब आर्मी और रायपुर पुलिस की टीम के बीच कांटे की टक्कर के मुकाबले के साथ संपन्न हुआ, जिसमें रायपुर पुलिस की टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से विजेता कप और 50 हजार रुपये की राशि को अपने नाम किया।

महिला एवं परुष दोनों ही वर्गों में रायपुर की टीम ने मारी बाजी। पुरुष वर्ग में रायपुर पुलिस की टीम ने पंजाब आर्मी को हराया तो वही महिला वर्ग में भिलाई की टीम को रायपुर की टीम ने हराया ।

 इसके पहले 2 दिन चले अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मैच लीग के आधार पर संपन्न हुए जिसे देखने के लिए नगर सहित आसपास के क्षेत्र से खेल प्रेमी पहुंचे। इस कार्यक्रम के समापन में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं ओलंपिक संघ के महासचिव गुरचरण सिंह होरा गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन , पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय , विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र देवांगन , गैंद लाल सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला छत्तीसगढ़ पुलिस और पंजाब आर्मी की टीम के बीच हुआ जिसमें लगतार 3 सेट जीत कर छत्तीसगढ़ पुलिस जीत की टीम ने विजेता ट्राफी और 50 हजार की राशि को अपने नाम किया । पंजाब आर्मी की टीम उप बिजेता रही । इसके साथ ही गल्र्स  टीम के बीच फ़ाइनल

मैच में भी रायपुर की महिला वर्ग ने अपना क़ब्ज़ा जमाया फ़ाईनल रायपुर सिटी गर्ल वर्सेस भिलाई के बीच खेला गया जिसमें लगतार दो सेट जीत कर रायपुर गर्ल्स टीम ने मैच अपने नाम किया  ।

पुरुष वर्ग में पंजाब, उत्तरप्रदेश, पुणे, छत्तीसगढ़ पुलिस, बी एस पी की टीम शामिल है। प्रतियोगिता लीग आधार पर खेल गया ।

 कार्यक्रम के मुख्यअतिथि  बृजमोहन अग्रवाल अपने उद्बोधन में  इस अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन के लिये कान्हा क्लब को बधाई देते हुये कहा कि व्हालीबाल से गरियाबन्द का गहरा नाता रहा है इस नगर ने राष्ट्रीय स्तर पर कई खिलाड़ी दिये है इस तरह के आयोजन से आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कान्हा क्लब का हर सदस्य लगतार दो महीनो से इस आयोजन लिए लगे रहे  और उनकी मेहनत साफ़ नजऱ आ रही है वे सभी बधाई के पात्र है उनकी मेहनत और महत्वकांक्षी सोच की वजह से गरियाबंद में इतना बड़ा सफल आयोजन सम्प्पन हो सका ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news