खेल

18वीं सब जूनियर एवं जूनियर भारोत्तोलन स्पर्धा 5 से
17-Feb-2021 8:03 PM
18वीं सब जूनियर एवं जूनियर भारोत्तोलन स्पर्धा 5 से

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा, 17 फरवरी।  जिला भारोत्तोलन संघ के तत्वाधान में 18वीं सब जूनियर बालक, बालिका एवं जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 5 मार्च से 7 मार्च किया जा रहा है।

 जिले में प्रथम बार आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों में काफी उत्साह है। इसके लिए जिला भारोत्तोलन संघ गरियाबंद की आवश्यक बैठक संपन्न हुआ, जिसमें पूरे सदस्यों ने आयोजित प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु संकल्प लिया है तथा प्रदेश संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 गरियाबंद जिला भारोत्तोलन संघ के जिलाध्यक्ष यशवंत यादव ने कहा कि क्षेत्र में ऊर्जावान, प्रतिभावान खिलाडिय़ों की कमी नहीं है, उन्हें मंच मिलने की आवश्यकता है , खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे ,देश में आज खेल के प्रति वातावरण बना हुआ है विभिन्न खेलों के अंक पर ही कई नौकरियां आधारित है इसलिए आज खेलो पर भी फोकस हो रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारोत्तोलन के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं रायपुर पुलिस के डीएसपी रुस्तम सारंग, अजय सारंग, अशोक द्विवेदी जैसे खिलाड़ी यहां उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का मार्गदर्शन करेंगे तथा उनका उत्साहवर्धन करेंग।

 संघ के उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ठाकुर ने कहा कि उनके पास जो बच्चे अभ्यास हेतु भारोत्तोलन में आते हैं वे राज्य स्तर को टक्कर देने वाले हैं  इस आयोजन से आसपास के खिलाडिय़ों को बहुत कुछ सीखने को समझने का अवसर मिलेगा, प्रदेश के अन्य जिलों से आए खिलाडिय़ों से जिन्होंने इस खेल के माध्यम से नौकरी ही पाए हैं उन्हें देखकर प्रेरित होंगे।

वरिष्ठ सदस्य रेवेंद्र दीक्षित ने कहा कि पहली बार वनांचल क्षेत्र में यह प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। आदिवासी अंचल होने की वजह से प्रदेश इस तरह कोई भी आयोजन नहीं हो पाता था। स्पर्धा आयोजित करने के लिए  भारोत्तोलन संघ के प्रदेश पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने इसके लिए गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड को चुना है इससे खिलाडिय़ों का मनोबल काफी ऊपर उठेगा तथा आने वाले दिनों में इस खेल से जुड़ेंगे।

 संघ के सचिव हीरालाल साहू ने कहा कि संघ का गठन विगत 3 वर्ष पूरा हो चुका था ,पंजीयन एवं छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ से सम्बद्धता भी मिल चुका है, किंतु प्रतियोगिता आयोजन के लिए   भारोत्तोलन संघ छत्तीसगढ़  ने इस बार दायित्व दिया है, क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन का प्रथम अवसर है, खेल सामग्री का भी व्यवस्था  छत्तीसगढ़भारोत्तोलन संघ द्वारा किया जा रहा है ,हमारा उद्देश्य रत्नाचल भूमि के गर्भ में छिपा है  हीरे जैसे प्रतिभावान खिलाडिय़ों को मंच देकर विश्व पटल पर क्षेत्र का नाम रोशन करना है।

  जिला भारोत्तोलन संघ  ने क्षेत्र के खेल प्रेमियों से इस आयोजन के सहभागी बनने हेतु आग्रह किया है । संघ के कोषाध्यक्ष भोले शंकर जायसवाल ने भी कहा कि पहला आयोजन से नगर के युवाओं में काफी उत्साह है, और कुछ देखकर सीखना चाह रहे हैं और कुछ भाग लेने हेतु विगत दिनों से अभ्यास भी प्रारंभ कर दिया गया है।

 प्रतियोगिता के आयोजन के लिए ,शीतल ध्रुव, दिनेश साहू, हीरालाल नायक,ललित साहू, हेमंत कंसारी ,चंचल सिन्हा, रविशंकर देवांगन,देवराज साहू, महेंद्र पटेल, विनोद देवांगन ,रुद्रदेव वर्मा, देव नारायण यादव ,अर्जुन धज सिन्हा, चन्द्रभूषणनिषाद, शंकर यदु, मिथलेश सिन्हा , पुराणिक नागेश, टकेश्वर मरकाम , रूपनाथ  बंजारे,मनोज पटेल, बलराम चन्द्राकर सहित नगर के खेल प्रेमी इस आयोजन की तैयारी के लिए लगे हुए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news