खेल

प्रतियोगिता से निखरता है खिलाडिय़ों का व्यक्तित्व-डहरिया
17-Feb-2021 8:03 PM
प्रतियोगिता से निखरता है खिलाडिय़ों का व्यक्तित्व-डहरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 फरवरी। ब्लॉक शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय चक्रपाणि शुक्ला हाई स्कूल मैदान में रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्व. कमलेश गर्ग की स्मृति में किया जा रहा है।

ब्लॉक शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय चक्रपाणि शुक्ला हाई स्कूल मैदान में रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्व. कमलेश गर्ग की स्मृति में किया जा रहा है। स्पर्धा के दसवें दिन के खेल का शुभारंभ नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने स्व. कमलेश गर्ग के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर, श्रद्घा सुमन अर्पित की।

मुख्य अतिथि द्वारा दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टॉस के लिए सिक्का उछाला गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष, जनकराम वर्मा पूर्व विधायक, विद्याभूषण शुक्ला, दिनेश यदु, परमेंश्वर यदु, सीमा वर्मा, सुशील शर्मा, नीरज बाजपेई एवं रामाधार पटेल भी उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से ब्लाक अध्यक्ष विक्रम गिरी एवं रूपेश ठाकुर ने मुख्य अतिथि को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

डॉ.शिवकुमार डहरिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैदान से लेकर पिच तक एवं खिलाडिय़ों के हर एक सुविधाओं का ध्यान रखते हुए इस तरह का आयोजन करना बलौदाबाजार के साथ-साथ जिले को भी गौरवान्वित करता है। इस तरह का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए, इससे खिलाडिय़ों का व्यक्तित्व निखरकर सामने आता है, और उन्हें आगे बढऩे का हौसला मिलता है। उन्होंने बताया कि मैंने स्टेडियम के लिए हाई मास्क एलइडी लाइट के लिए पूर्व में ही स्वीकृति प्रदान कर दी है जो शीघ्र ही लग जाएगा।

दसवें दिन भी तीन मैच खेला गया। पहला मुकाबला मुस्कान 11 धाराशिव एवं सिविल इलेवन बलौदाबाजार के बीच हुआ। मुस्कान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों का विशाल लक्ष्य सिविल इलेवन के लिए रखा। जिसका सामना करते हुए सिविल इलेवन केवल 67 रन बना सकी। इस प्रकार मुस्कान ने यह स्पर्धा 38 रनों से जीत ली। दूसरा मैच शानदार 11 लरिया एवं स्पार्टन सिक्सर बेमेतरा के मध्य खेला गया जिसमें लरिया के 53 रन के आसान लक्ष्य को स्पार्टन बेमेतरा द्वारा 2.4 ओवरों में बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल की।

अंतिम मुकाबला स्पार्टन बेमेंतरा एवं मुस्कान 11 धाराशिव के बीच खेला गया। जिसमें मुस्कान 11 के 102 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पार्टन सिक्सर बेमेतरा ने निर्धारित 8 ओवरों में केवल 82 रन बना सकी। मुस्कान धाराशिव 11 ने लगातार दूसरी जीत प्राप्त करते हुए प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में प्रवेश किया। टीम के कप्तान अश्वनी को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया उन्होंने कुल 28 गेंदों का सामना करते हुए आठ छक्कों की सहायता से नाबाद 54 रनों की पारी खेलते हुए एक ओवर में एक महत्वपूर्ण विकेट भी लिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news