खेल

मुक्केबाजी : पूजा ने विश्व चैंपियन को हराया, 9 भारतीय फाइनल में
06-Mar-2021 9:08 PM
मुक्केबाजी : पूजा ने विश्व चैंपियन को हराया, 9 भारतीय फाइनल में

कॉस्टेलॉन (स्पेन), 6 मार्च | एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी (75 किग्रा) ने विश्व चैंपियन पनामा की एथीयना बाइलोन को हराकर स्पेन के कास्टेलॉन में चल रहे 35वें बॉक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। इस टूर्नामेंट में छह पुरुष मुक्केबाज सहित नौ भारतीय मुक्केबाज फाइनल में पहुंच चुके हैं। फाइनल में अब पूजा का सामना अमेरिका की मेलिसा ग्राहम से होगा। पूजा के अलावा जैसमीन (57 किग्रा) और सिमरनजीत (60 किग्रा) ने भी फाइनल में जगह बनाई है।

अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहीं जैसमीन ने सेमीफाइनल में इटली की सिरिने चाराबी को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए उनका सामना यूरोपियन चैंपियन एर्मा टेस्टा से होगा।

विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत ने प्यूटरे की रिकान किरीया को 3-2 से मात देकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया, जहां अब उनका सामना विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता रशिदा एलिस से होगा।

इस बीच पुरुषों में मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), मनीष कौशिक, विकास कृष्ण (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा) और सतीश कुमार (91 प्लस किग्रा) फाइनल में पहुंचे।

हुसामु²ीन ने पनामा के ओरलैंडो मार्टिनेज को 4-1 से शिकस्त दी। फाइनल में अब हुसामु²ीन के सामने प्यूटरे रिको के पॉल रिवेरा से होगा।

मनीष ने फ्रांस के लोउनेस हेमरोउई को 3-2 से हराया और अब फाइनल में उनका सामना डेनमार्क के निकोलेई टी से होगा।

विकास ने दो बार के विश्व कांस्य पदक विजेता अब्लेखान झुसुपोव को 3:2 के अंतर से स्वर्ण पदक मुकाबले में अपनी जगह बनाई , जहां अब उनके सामने स्थानीय मुक्केबाज यौबा सिसोखो की चुनौती होगी।

सेमीफाइनल में जीतने वाले अन्य भारतीय पुरुष मुक्केबाजों में आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमित सांगवान (81 किग्रा) और सतीश कुमार (91 प्लस किग्रा) थे, जिन्होंने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़कर आराम से फाइनल में प्रवेश किया।

इससे पहले छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा) को अमेरिका की वर्जिनिया फुच्स से हार का सामना करना पड़ा।  (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news