खेल

कौन हैं ईशान किशन जिन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर की धुंआधार बल्लेबाजी और दिलायी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जीत
15-Mar-2021 8:56 AM
कौन हैं ईशान किशन जिन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर की धुंआधार बल्लेबाजी और दिलायी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जीत

इमेज स्रोत,TWITTER/@ISHANKISHAN51

-आदेश कुमार गुप्त

पहला मैच इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीता था और दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से. दोनों ही मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए. पहले मैच में तो भारत को आठ विकेट से मात मिली लेकिन दूसरा मैच उतनी ही शानदार वापसी वाला रहा. इस मैच में दो ख़ास बातें भी रहीं. पहली तो ये कि इस मैच में नाबाद 73 रन बनाकर विराट कोहली ने टी-20 मैचों में अपने 3000 रन पूरे कर लिए और दूसरी ख़ास बात रही ईशान किशन की बल्लेबाज़ी.

अपना पहला मैच खेल रहे ईशान किशन ने धुंआधार 56 रन बनाए और निश्चित तौर पर भारत की जीत में एक अहम भूमिका निभाई.

ईशान किशन ने पहली गेंद खेलने से लेकर आउट होने तक अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी का ऐसा नमूना पेश किया कि मैच भारत के पक्ष में एकतरफ़ा हो गया. उनकी तारीफ़ करते हुए बाद में विराट कोहली ने माना कि वह 'बेख़ौफ़ बल्लेबाज़' है और उनके साथ हुई साझेदारी निर्णायक साबित हुई.

ईशान किशन इस मैच के 'मैन ऑफ़ द मैच' भी रहे.

उन्होंने कहा कि - वह थोड़े नर्वस तो थे लेकिन वह जीत के उद्देश्य से ही मैदान में उतरे थे.

उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी का श्रेय अपने कोच, अपने साथियों और पिता को दिया. बीते दस सालों में अपने पहले ही मैच में अर्धशतक बनाने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं.

14 मार्च को खेले गए इस मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को लगातार दूसरे मैच में आराम दिया गया जबकि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को खेलने का मौक़ा दिया गया.

पहले मैच में बल्लेबाज़ी में नाक़ाम रहने वाले सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और स्पिनर अक्षर पटेल को टीम में जगह नहीं मिली. ऐसा लगता है कि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को पिछले आईपीएल में किए गए शानदार प्रदर्शन का तोहफ़ा मिला है.

इमेज स्रोत,@ISHANKISHAN51

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन चमके थे आईपीएल 2020 में
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए 16 मैचों में 480 रन बनाए थे और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. 2019 के आईपीएल में भी उन्होंने 424 और साल 2018 के आईपीएल में उन्होंने 512 रन बनाए थे. ज़ाहिर है चयनकर्ताओ के लिए सूर्यकुमार यादव को नज़रअंदाज़ करना मुश्किल हो रहा था.

उनके अलावा ईशान किशन भी पिछले लम्बे समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं और वह भी पिछले सीज़न में 14 मैचों में 516 रन बनाकर जमकर चमके थे. इस तरह से इन दोनों खिलाड़ियों का भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का सपना सच हुआ.

इमेज स्रोत,@ISHANKISHAN51

कौन हैं ईशान किशन
केवल 22 साल के ईशान किशन मूल रूप से झारखंड के खिलाड़ी है.

वह साल 2016 में ढाका में खेले गए अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भी खेल चुके हैं, जिसमें वह कप्तान भी थे.

ईशान किशन विकेटकीपर तो हैं ही लेकिन उससे अधिक वह अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. अगर शिखर धवन पिछले मैच में नाक़ाम ना होते तो शायद ईशान किशन को इतनी जल्दी मौक़ा नहीं मिलता लेकिन ईशान किशन ने इस मौक़े को गंवाया नहीं और खुद को साबित किया है.

ईशान किशन अभी तक 44 प्रथम श्रेणी के क्रिकेट मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने पांच शतक और पंद्रह अर्धशतक सहित 2665 रन बनाए है. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 273 रन है जो बताता है कि वह बड़ी पारी भी खेल सकते हैं.

विकेट के पीछे भी वह 90 कैच और 11 स्टंप कर चुके हैं.

इमेज स्रोत,@BCCI

पहला विकेट सस्ते में खोया इंग्लैंड ने
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को पहली सफलता भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर ही दिला दी.

उन्होंने जोस बटलर को एलबीडब्लू किया. बटलर अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. इंग्लैंड ने तब तक एक रन ही बनाया था, लेकिन उसके बाद जेसन रॉय और डेविड मालान ने संभलकर बल्लेबाज़ी की और पॉवर प्ले के छह ओवर में 43 रन जोड़े.

जेसन रॉय ने युजवेंद्र चहल के पहले और पारी के सांतवे ओवर में मिडविकेट बाउंड्री पर छक्का जमाकर टीम के स्कोर को 51 रन तक पहुँचाया और दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी पूरी की.

आख़िरकार डेविड मालान 23 गेंदों पर 24 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर एलबीडब्लू हुए. वैसे मैदानी अंपायर ने मालान को नॉट आउट दिया था लेकिन विकेटकीपर ऋषभ पंत की सलाह के बाद लिए गए यूडीआरएस के बाद फ़ैसला बदल गया. उनकी जगह जॉनी बेयरस्टो ने ली.

इमेज स्रोत,@BCCI

दसवें ओवर तक इंग्लैंड ने अपने विकेट बचाए रखें
दस ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 83 रन था. तब जेसन रॉय 44 और जॉनी बेयरस्टो पांच रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद जेसन रॉय केवल दो रन और जोड़कर वाशिंगटन सुंदर की शॉर्ट पिच गेंद को मिडविकेट बाउंड्री लाइन के बाहर भेजने की कोशिश में भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच हो गए.

उन्होंने 46 रन बनाए. उनकी जगह कप्तान ऑयन मोर्गन ने ली. इंग्लैंड का तीसरा विकेट 91 रन पर गिरा. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो 15 गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की मदद से बीस रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर सुर्यकुमार यादव के हाथों कैच दे बैठे. इंग्लैंड का यह चौथा विकेट 119 रन के स्कोर पर गिरा.

तब ऑयन मोर्गन 23 और बेन स्टोक्स दो रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले कि मोर्गन और ख़तरनाक साबित होते वह शार्दुल ठाकुर की स्लो गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे. मोर्गन ने 28 रन बनाए.

इसके बाद बेन स्टोक्स 24 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर हार्दिक पांड्या के हाथों लॉग ऑन पर कैच हुए. अंततः इंग्लैंड ने निर्धारित बीस ओवर में छह विकेट खोकर 164 रन बनाए. सैम कुरैन छह और क्रिस जोर्डन बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे. आख़िरी पांच ओवर में इंग्लैंड केवल 35 रन ही जोड़ सका.

भुवी, ठाकुर, सुंदर, चहल और पांड्या ने की कसी हुई गेंदबाज़ी
इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 28 रन देकर एक, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 29-29 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए.

हार्दिक पांड्या को विकेट तो कोई नहीं मिला लेकिन उन्होंने पूरे चार ओवर कर अपनी फ़िटनेस को साबित किया.

उन्होंने 33 रन दिए तो युजवेंद्र चहल ने 34 रन देकर एक विकेट लिया.

भारत की शुरुआत भी ख़राब रही, पर ईशान किशन ने संभाला
इंग्लैंड की तरह भारत की शुरुआत भी ख़राब ही रही.

केएल राहुल और ईशान किशन सलामी जोड़ी के रूप में उतरे. केएल राहुल सैम कुरैन के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को आसान सा कैच देकर वापस लौट गए.

उनकी जगह विराट कोहली ने ली.

दूसरे छोर पर खेल रहे ईशान किशन ने जोफ्रा आर्चर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने टॉम कुरैन के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर मिडविकेट पर ज़ोरदार छक्का लगाया.

पिछले आईपीएल में भी उनके बल्ले से तीस छक्के लगे थे. ईशान किशन ने इसी ओवर में दो चौके भी लगाए जिसकी बदौलत भारत छह ओवर में एक विकेट के नुक़सान पर पचास रन बनाने में कामयाब रहा.

इमेज स्रोत,@BCCI

विराट कोहली भी आए फ़ॉर्म में
एक तरफ़ जहां ईशान किशन के बल्ले से लगातार रन निकल रहे थे वहीं विराट कोहली ने भी बेन स्टोक्स की गेंद पर छक्का लगाकर अपने खोए आत्मविश्वास को दोबारा पाने का ऐलान किया.

यह पारी का सातवां ओवर था. इसी ओवर में ईशान किशन ने स्क्वैर लेग पर छक्का लगाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

इसके बाद ईशान किशन को आदिल राशिद की गेंद पर जीवनदान भी मिला जब बेन स्टोक्स ने उनका आसान सा कैच मिड ऑन पर गिरा दिया.

इससे पहली गेंद को ईशान किशन ने चौके के लिए भेजा था.

विराट कोहली ने अपना 26वां अर्धशतक टॉम कुरैन की गेंद पर छक्के से पूरा किया. विराट कोहली बेहद स्वभाविक अंदाज़ में खेलते दिखे. उन्होंने फिल्डिंग को ध्यान में रखकर लॉफ्टिड शॉट्स लगाए.

इमेज स्रोत,@HARDIKPANDYA7

छक्के के साथ ईशान किशन ने बनाया अर्धशतक
ईशान किशन ने अपने पहले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने आदिल राशिद के दूसरे और पारी के दसवें ओवर में पहली और दूसरी गेंद पर लगातार और ज़ोरदार छक्के लगाए.

इसके बाद वह अति-आत्मविश्वास का शिकार होकर एलबीडब्लू हो गए. दरअसल वह आदिल राशिद की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने गए थे. लेकिन जो भी हो ईशान किशन ने बड़ी निडरता से इंग्लैंड के तेज़ और स्पिनर गेंदबाज़ आदिल राशिद का सामना किया.

ईशान किशन ने केवल 32 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्को की मदद से 56 रन बनाए. ईशान किशन ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी तो की ही साथ ही अपने चयन को भी सही साबित किया. इससे शानदार शुरूआत और क्या कर सकते थे ईशान किशन.

ऋषभ पंत ने भी दिखाया आक्रामक अंदाज़
ईशान किशन के बाद ऋषभ पंत ने भी केवल तेरह गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाकर दर्शकों का ख़ूब मनोरंजन किया. वह क्रिस जोर्डन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच हुए.

जब ऋषभ पंत आउट हुए तब भारत का स्कोर तीन विकेट खोकर 130 रन था. आख़िरकार विराट कोहली ने 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को सात विकेट से जीत दिला दी.

यह ओवर क्रिस जोर्डन ने किया. विराट कोहली 49 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे किए. ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले बल्लेबाज़ है. श्रेयस अय्यर आठ रन बनाकर नाबाद रहे.

इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की इस टी-20 सिरीज़ में 1-1 की बराबरी भी हासिल कर ली है और दिखा दिया है कि चाहे टेस्ट मैच हो या टी-20 पहला मैच हारने के बाद भी टीम में वापसी करने की क्षमता है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news