खेल

बैडमिंटन : इंडोनेशिया के खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट से हटे
18-Mar-2021 2:22 PM
बैडमिंटन : इंडोनेशिया के खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट से हटे

बर्मिघम, 18 मार्च | इंडोनेशिया की बैडमिंटन टीम ने उनकी फ्लाइट में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद ऑल इंग्लैंड बैडमिटन टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। विश्व बैडमिटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) और बैडमिंटन इंग्लैंड ने पुष्टि करते हुए बताया कि टीम उनकी फ्लाइट जिस तारीख की थी तब से 10 दिनों तक क्वारेंटीन में है।

आयोजकों ने बयान जारी कर कहा, "बीडब्ल्यूएफ और बैडमिंटन इंग्लैंड ने इस बात की पुष्टि की है कि इंडोनेशिया टीम के खिलाड़ी और सदस्यों ने ब्रिटेन सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा टेस्ट और ट्रेस सर्विस से संपर्क किया है और उन्हें तुरंत आईसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।"

बयान के अनुसार, आईसोलेशन में रहने का मतलब है कि सभी इंडोनेशिया खिलाड़ी मौजूदा और अगले दौर के मुकाबलों में शामिल नहीं हो सकेंगे जिसके कारण इन्हें योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन 2021 से हटना पड़ा। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news