खेल

राज्य मिक्स्ड नेटबॉल : बलौदाबाजार चैम्पियन
25-Mar-2021 6:02 PM
राज्य मिक्स्ड नेटबॉल : बलौदाबाजार चैम्पियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 मार्च। प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मिक्सड नेटबॉल प्रतियोगिता सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग (19 वर्ष से कम आयु वर्ग) की प्रतियोगिता शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे संपन्न हुआ। बलौदाबाजार-भाटापारा जिला ने दोनों ही वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर दोहरा खिताब जीता।

 प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं हनुमान सिंह अवार्डी सुधीर वर्मा, सेवानिवृत्त सीआईडी ऑफिसर एवं राष्ट्रीय निर्णायक ओपी कटारिया, क्रीड़ा अधिकारी डॉ जितेन्द्र मिश्रा, अरुण छाबड़ा, सर्जन डॉ विकास आडिल एवं अध्यक्ष रविन्द्र जैन के आतिथ्य मे शुभारंभ किया गया। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की आठ जिले की टीम शामिल हुई थी जिसमें अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीति बंछोर सहित अनेक राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाडिय़ों सहित लगभग 200 खिलाड़ी एवं कोच सम्मिलित हुए प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि वीर हनुमान अवार्डी बॉडी बिल्डिंग के खिलाड़ी, अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक एवं प्रशिक्षक संजय शर्मा, अध्यक्षता डॉ विकास आडिल, विशिष्ठ अतिथि जी एन ए कॉलेज की प्राचार्या चित्ररेखा डहरिया थी।

अतिथियों के द्वारा विजेता टीम को शील्ड एवं मेडल प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान बलौदा बाजार-भाटापारा जिला, द्वितीय स्थान पर बिलासपुर जिला, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से धमतरी और कोरबा जिला रहे, सीनियर वर्ग में प्रथम बलौदाबाजार-भाटापारा, द्वितीय रायपुर जिला, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से बिलासपुर जिला एवं राजनांदगांव जिला रही प्रतियोगिता के सफल संचालन में ईश्वर देवदास, हरबंश निषाद, जितेंद्र यादव, आनन्द मिंज, सुनील यदु, निर्मल जांगड़े, मनोज साहू, संदीप वर्मा, प्रदीप कर्ष, राजकुमार मल, आलोक गुप्ता, मनोज गुप्ता, आलोक गुप्ता, दीपक वर्मा, अविचल पांडे,कन्हैय्या पाल, वर्षा मिरी, गजानंद सलोटे, अजय यादव, जानकी शरण, शक्षम तिवारी, प्रज्योत शर्मा, यस जाधव, पंकज साहू, ओमकुमार, स्वाति, चित्ररेखा, हिना एवं प्रियंका आदि के साथ स्वास्थय विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ ही शासकीय गजानंद अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्या एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। उक्त जानकारी सचिव शरद पंसारी ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news