खेल

वेलिंगटन वनडे : कॉनवे, मिशेल की पारी से न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप
26-Mar-2021 2:29 PM
वेलिंगटन वनडे : कॉनवे, मिशेल की पारी से न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप

वेलिंगटन, 26 मार्च | डेवोन कॉनवे (126) और डेरिल मिशेल (नाबाद 100) की शानदार शतकीय पारी और जेम्स नीशम (5/27) की बेहतरीन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश को 164 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत क्लीन स्वीप कर ली। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करते हुए कॉनवे के 110 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 126 और मिशेल के 92 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 318 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से महमुद्दुल्लाह ने 73 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 76 रन बनाए।

इससे पहले, न्यूजीलैंड की पारी में कॉनवे और मिशेल के अलावा मार्टिन गुप्तिल ने 26, हेनरी निकोल्स ने 18 और कप्तान टॉम लाथम ने 18 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से रूबेल हुसेन ने तीन विकेट और मुस्ताफिजुर रहमान, तास्किन अहमद और सौम्य सरकार ने एक-एक विकेट लिया।

बांग्लादेश की पारी में महमुद्दुलाह के अलावा लिटन दास ने 21 और मुशफिकुर रहीम ने 21 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से नीशम के अलावा मैट हेनरी ने चार विकेट और काइल जैमिसन ने एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के बाद 28 मार्च से तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हेमिल्टन में खेला जाएगा।  (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news