खेल

कुरैन की अविश्वसनीय पारी, भारत को जीत की बधाई : बटलर
29-Mar-2021 7:38 AM
कुरैन की अविश्वसनीय पारी, भारत को जीत की बधाई : बटलर

पुणे, 28 मार्च | इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में 95 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले आठवें नंबर के बल्लेबाज सैम कुरैन की पारी को अविश्वसनीय पारी बताया है। इंग्लैंड को रविवार को इस मैच में भारत के हाथों सात रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। बटलर ने मैच के बाद कहा, "शानदार मैच। दोनों बार हमने गलती और कुछ शानदार क्रिकेट खेली। कुरैन की पारी अविश्ववसनीय पारी रही। भारत को जीत की बधाई। इस हार से हम निराश हैं, क्योंकि हम यहां जीतने के आए थे। सीमित ओवरों का क्रिकेट बेहतरीन रहा है और इस मैच में भी कुछ अलग नहीं था।"

मैन ऑफ द मैच सैम कुरैन (नाबाद 95) की शानदार पारी के बावजूद इंग्लैंड जीत दर्ज नहीं कर सकी और भारत ने रविवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले को सात रन से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत में खेलने से आपको हमेशा सीखने को मिलता है। जिन खिलाड़ियों ने इस सीरीज में डेब्यू किया, वे हमसे मैच दूर ले गए। यह एक अच्छी विकेट थी। लेकिन पंत और हार्दिक ने अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे कुछ खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे। लेकिन कुरैन ने अच्छी बल्लेबाजी की। मैं जानता हूं कि वह निराश होंगे, लेकिन हम सबको उन पर गर्व है।"(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news