खेल

'फेडरेशन की आंतरिक लड़ाई के चलते जूडो खिलाड़ी ने ओलंपिक क्वालीफाई का मौका गंवाया
01-Apr-2021 7:49 AM
'फेडरेशन की आंतरिक लड़ाई के चलते जूडो खिलाड़ी ने ओलंपिक क्वालीफाई का मौका गंवाया

नवनीत सिंह

नई दिल्ली, 31 मार्च| भारतीय जूडो महासंघ (जेएफआई) की आंतरिक मतभेद के कारण एशियाई पदक विजेता और भारत के नंबर 1 जूडो खिलाड़ी विजय यादव ने अपनी वैश्विक रैंकिंग में सुधार करने और आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने का मौका गंवा दिया है।

24 साल के यादव, किर्गिस्तान के बिश्केक में छह अप्रैल से शुरू होने वाले एशियाई ओशिनिया ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे, जहां एक अच्छे प्रदर्शन से वे जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते थे।

यहां तक कि यादव ने खुद ही अपनी यात्रा की फंडिंग करने का भी फैसला किया था। लेकिन महासचिव मनमोहन जायसवाल द्वारा टूर्नामेंट के लिए यादव के नाम की सिफारिश करने के बावजूद जेएफआई के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कथित रूप से उनके नाम को मंजूरी नहीं दी। बाजवा और जायसवाल के बीच जारी मतभेद के कारण यादव बिश्केक में भाग नहीं ले पाएंगे।

यादव के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए जयसवाल ने कहा कि उन्होंने यादव का समर्थन किया है। जयसवाल ने आईएएनएस से कहा, "2018 में वह दुनिया में नंबर 2 जूडे खिलाड़ी थे। मेरा मानना है कि वह टीम में जगह पाने का हकदार है। मैंने उनके नाम की सिफारिश की, लेकिन अध्यक्ष ने इसे स्वीकार नहीं किया।"

बाजवा ने हालांकि आईएएनएस के कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया। जयसवाल के अनुसार, पुरुष टीम में सात सदस्यीय टीम के अलावा दो अतिरिक्त खिलाड़ियों को रखने का प्रावधान है।

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फरवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित चयन ट्रायल में 73 किग्रा में दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद, यादव को बिश्केक के लिए महासंघ की अनुमति नहीं मिली।

जेएफआई ने एशियन ओशिनिया क्वालीफायर के लिए महिला समूह में 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है।

यादव अपने वजन में ट्रायल के दौरान तीसरे स्थान पर रहे थे। जुडोका को खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) द्वारा वित्त प्रदान किया जाता है और भोपाल के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में प्रशिक्षित किया जाता है।

यादव के कोच यशपाल सोलंकी के अनुसार, यादव के अंदर ओलंपिक टिकट पाने की क्षमता है, इसलिए सरकार उनका समर्थन कर रही है।

सोलंकी ने कहा, "2019 के राष्ट्रीय सर्किट में यादव नंबर 1 थे। अक्टूबर 2020 के बाद से, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन में निरंतरता रही है। अपने हाल के पिछले प्रदर्शन के आधार पर उन्हें अंक अर्जित करने का एक मौका मिलना चाहिए था। वह ओलंपिक टिकट पाने की दौड़ में हैं।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news