खेल

भारतीय निशानेबाजों को कोरिया में ट्रेनिंग कराने की एनआरएआई की योजना
02-Apr-2021 7:59 AM
भारतीय निशानेबाजों को कोरिया में ट्रेनिंग कराने की एनआरएआई की योजना

नई दिल्ली, 1 अप्रैल| भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) टोक्यो ओलंपिक से पहले अपने निशानेबाजों को दक्षिण कोरिया के इंचियोन में ट्रेनिंग कराने पर विचार कर रहा है। हाल में नई दिल्ली में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में 15 स्वर्ण सहित रिकॉर्ड 30 पदक जीतने के बाद महासंघ अपने निशानेबाजों को ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सबसे अच्छा संभव मंच देना चाहता है और वे दक्षिण कोरिया के इंचियोन में एक लंबे शिविर की योजना बना रहे हैं।

एनआरएआई को उम्मीद है कि दक्षिण कोरिया के अधिकारी से उन्हें क्वारंटीन नियमों से छूट मिल सकती है। भारत को हाल ही में दक्षिण कोरिया में अनिवार्य दो सप्ताह के क्वारंटीन नियमों के कारण 16 से 27 अप्रैल तक चांगवोन में हुए आईएसएसएफ विश्व कप से हटना पड़ा था।

एनआरएआई के सचिव राजीव भाटिया ने कहा, "हम अपने पिस्टल, राइफल और शॉटगन निशानेबाजों के लिए दक्षिण कोरिया में प्रशिक्षण-सह शिविर के लिए बहुत उत्सुक हैं, बशर्ते उनके अधिकारी हमें उनके 14 के क्वारंटीन नियमों में छूट दें। हम उनके संपर्क में हैं।"

उन्होंने कहा, "अगर वह अमल में नहीं आता है, तो हमारे पास नई दिल्ली में शिविर आयोजित करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा, हालांकि स्थितियां काफी गर्म और नम होंगी।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news