राजनांदगांव

द्वितीय डोज से 82 फीसदी लाभान्वित
02-Feb-2022 4:51 PM
द्वितीय डोज से 82 फीसदी लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 फरवरी।
जिले में अब तक 22 लाख 57 हजार 51 व्यक्तियों का कोविड टीकाकारण किया जा चुका है। जिले में टीकाकारण स्वास्थ्य विभाग की टीम, फ्रंट लाइन वर्कर्स, जनसामान्य के जुनून एवं जज्बे की दास्तां है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में टीकाकारण विशेष महाभियान के अंतर्गत व्यापक पैमाने पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकारण किया गया। डोर टू डोर अभियान के अंतर्गत हर घर तक दस्तक दी जा रही है। जिले में 18 वर्ष अधिक आयु वर्ग के पात्र हितग्राहियों को दिये गये लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज एवं 82 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज प्रदाय की गई है। शासन के दिशा-निर्देशानुसार 31 जनवरी 2022 से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगायी जा रही है। इसी प्रकार हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर एवं 60 व 60 से अधिक आयुवर्ग के 15 हजार 263 लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूर कराएं। अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की दिशा में सशक्त कदम उठाएं।

उल्लेेखनीय है कि जिले में वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करते अधिक से अधिक टीकाकरण केन्द्रों एवं घर-घर जाकर टीकाकृत किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि सभी पात्र आयु वर्ग के नागरिकों हेतु प्रथम, द्वितीय एवं प्रिकाशन डोज के लिये अधिक से अधिक टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना की गई है। जिससे लोगों को शीघ्रता से टीकाकृत किया जा सके। जिन हितग्राहियों द्वारा निर्धारित समयावधि पश्चात द्वितीय डोज नहीं ली गई है, उनसे अपील की गई है कि वे नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में आकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते अपना द्वितीय डोज अनिवार्य रूप से लगाएं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news