राजनांदगांव

तीसरी लहर में पहली बार एकमुश्त चार मौतें
02-Feb-2022 5:37 PM
तीसरी लहर में पहली बार एकमुश्त चार मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 फरवरी।
कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार जिले में एकमुश्त चार लोगों की मौत हो गई। इस तरह जिले में 546 की अब तक मृत्यु हुई है। तीसरी लहर में संक्रमण का दर काफी तेज गति से बढ़ा, लेकिन मौतों की संख्या दूसरी लहर की तुलना में कम है। मंगलवार को आए मेडिकल रिपोर्ट में 4 लोगों की मौत के साथ 542 से आंकड़ा 546 तक पहुंच गया। इस तरह जिले में तीसरी लहर में 19 लोग कोरोना से जंग लड़ते जान गंवा बैठे। हालांकि पॉजिटिव मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है।

दो दिन पहले तीन दिन पहले 97 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद 31 जनवरी को 130 और एक फरवरी को 180 कोरोना पॉजिटिव मिले। जिले के ग्रामीण इलाकों में भी आंकड़े कम-ज्यादा हो रहे हैं। राजनांदगांव शहर में पॉजिटिव दर में गिरावट आई है। लगातार तीन दिनों से शहर में औसतन 35 नए मामले मिले हैं।

शहर के अंदरूनी और बाहरी बस्तियों में नए मामलों में निरंतर गिरावट दर्ज की गई है। इस तरह अब शहर में कोरोना की संख्या गिरती चली जा रही है। उधर जिले में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ गई है।
रिकवरी रेट बढऩे से कोरोना की तीसरी लहर की मारक क्षमता कमजोर हो रही है। नांदगांव जिले में अब तक 62 हजार 702 कोरोना महामारी के चपेट में आए हैं। वहीं 61 हजार 252 लोग स्वस्थ हुए हैं। कुल मिलाकर जिले में फिलहाल  कोरोना एक्टिव संख्या 897 है। जिले के अलग-अलग कोविड केयर सेंटरों में बिस्तर खाली है। स्थानीय मेडिकल अस्पताल में कुल 41 मरीज उपचारार्थ भर्ती हैं। रिक्त बेड की संख्या 205 है।
------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news