राजनांदगांव

मजदूर-किसान को न्याय दिलाने भाजपा ने किया प्रदर्शन
03-Feb-2022 4:46 PM
मजदूर-किसान को न्याय दिलाने भाजपा ने किया प्रदर्शन

राहुल से बीएनसी मिल शुरू कराने और अधूरे वायदों को पूरा करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ के एक दिनी दौरे  के बीच गुरुवार को राज्य सरकार के अधूरे वायदों को पूरा कराने और बंद पड़ी बीएनसी मिल को चालू कराने समेत अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया।
स्थानीय गंज चौक में प्रदर्शन करते हुए भाजपाईयों ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार न्याय योजना के नाम पर छत्तीसगढ़ के मजदूरों और किसानों के साथ छल कर रही है। वहीं बेरोजगारी भत्ता से लेकर नौकरीपेशा दिए जाने के वायदों को भूल गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय  नेता गांधी के दौरे पर सरकार से किए गए वायदों को याद दिलाने के लिए भाजपा ने प्रदर्शन किया है। जिसमें  बीएनसी मिल को शुरू करने और किसानों को बोनस, युवाओं को नौकरी तथा अन्य वादों को पूरा करना शामिल है।

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी-खीरी  में हुए किसानों की मौत की घटना पर छत्तीसगढ़ सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया था।
छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ होने से पूर्व भूपेश सरकार ने वायदो को भूलकर दूसरे राज्यों के किसानों को मुआवजा देकर स्थानीय किसानों और मजदूरों के साथ धोखा किया है। नेता प्रतिपक्ष ने मांग करते कहा कि प्रदेश के किसानों के आत्महत्या के मुआवजे को लेकर क्या राहुल सरकार को निर्देशित करेंगे।

इसके अलावा क्या बलात्कार पीडि़तों के घर जाएंगे? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में प्रदेश सरकार  और मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच चल रही खींचतान को लेकर राहुल गांधी का क्या रूख है, इस पर भी सबकी निगाहें है। इस तरह अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ की जनता को न्याय दिलाने की मांग की।

धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, सुरेश डुलानी, मधुसूदन यादव, सचिन बघेल, नीलू शर्मा, रमेश पटेल, गोलू सूर्यवंशी, प्रखर श्रीवास्तव, आशीष जैन, राजू वर्मा, मधु बैद, तरूण लहरवानी समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news