राजनांदगांव

कौड़ीकसा में बनेगा व्यवसायिक परिसर व सामुदायिक शौचालय
03-Feb-2022 5:02 PM
कौड़ीकसा में बनेगा व्यवसायिक परिसर व सामुदायिक शौचालय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 3 फरवरी।
ग्राम कौड़ीकसा में 5 लाख की लागत से शासकीय तालाब का सौंदर्यीकरण एवं तालाब में महिला व पुरूष घाट का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा पंचायत का रास्व बढ़ाने कौड़ीकसा-मोहला मुख्य मार्ग पर 5 लाख की लागत से व्यवसायिक परिसर का निर्माण होगा।

कौड़ीकसा में बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भूमिपूजन किया। भूमिपूजन समारोह जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया के मुख्य आतिथ्य तथा कौड़ीकसा सरपंच योगेन्द्र कोडापे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुमारी जुरेशिया, जनपद उपाध्यक्ष नरोत्तम देहारी, उपसरपंच एनिशपुरी गोस्वामी, कांग्रेस नेता रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुव, दिलीप जुरेशिया शामिल हुए।

कौडीकसा में 14वें एवं 15वें वित मद से स्वीकृत व्यवसायिक परिसर व सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। तत्पश्चात मुख्य शासकीय तालाब में महिला व पुरूष घाट तथा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए आधारशिला रखी गई। सरपंच योगेन्द्र कोड़ापे ने विकास कार्यों के लिए राशि की मंजूरी दिलाने पर जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया एवं सत्ता पक्ष से जुड़े जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।  कार्यक्रम में कांग्रेस नेता लोकदीप बोरकर, सौरभ मिलिंद, मुन्ना परिहार, बनवालीराम गोआर्य, महरसिंह चुरेन्द्र, नसीबन बेगम, श्यामबाई कोरटिया, गीता नोन्हारे, ममता तारम, नकुल तारम, अनुसुईया, हेमंत उर्वशा, सुदंरी ठाकुर, चैती धनकर, बसंती देवागंन, संतोष सिन्हा, मंगलीन बढ़ई, पंचायत सचिव गैंदसिंह साहू उपस्थित थे। कौड़ीकसा के तरियापारा प्राथमिक शाला में जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियो ने आहाता का लोकार्पण किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news