राजनांदगांव

अवैध गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने हाईवा मालिक आए सामने
03-Feb-2022 5:03 PM
अवैध गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने हाईवा मालिक आए सामने

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,  4 को आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 फरवरी।
जिलेभर के हाईवा मालिकों ने अवैध खनिज परिवहन की आड़ में वाहनों पर कार्रवाई किए जाने के मामले में ज्ञापन सौंपते प्रशासन से तीन बिन्दुओं के आधार पर खनन और परिवहन करने का नियम बनाने की मांग की है। हाईवा मालिकों का आरोप है कि अवैध रेत और खनिज उत्खनन की ढुलाई के दौरान वाहनों को पकड़ा जा रहा है। जिसके चलते उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।

हाईवा संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते कहा कि राजनांदगांव में रेत की वैध खदान का संचालन सुचारू रूप से शासन द्वारा तय किए रेट से लिया जाए। संघ ने मांग करते कहा कि प्रदेश में संचालित समस्त रेत खदान का संचालन भी शासन द्वारा तय किए रेट से किया जाए तथा जिले में स्थित सभी क्रशर मालिकों, हाईवा वालों को रायल्टी प्रदान किये जाने के लिए आदेशित किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार का अवैध कार्य न हो सके।

संघ के सदस्यों ने कहा कि अगर ये तीन मांगों को पूरा किया जाता है तो सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग जाएगा। संघ के सदस्यों ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर जल्द से जल्द विचार किया जाए  अन्यथा 4 फरवरी को समस्त हाइवा मालिक अपनी-अपनी गाडिय़ों के साथ जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान मुन्ना यादव, मुकेश कोडवानी, जीतू  वैष्णव, जीतू जैन, अरुण चोपड़ा, अमित जैन, कुबेर वैष्णव, संदीप वैष्णव, हेमंत चोपड़ा, मुकेश लोढा, प्रमोद साहू, राहुल, मुकेश जायसवाल, कमल, ईश्वर सिन्हा, राजेश तेजवानी, राजेन्द्र सोनी, मनीष सिन्हा, अकरम बीबा, शिव रजक, गौरव, प्रशांत, भीष्म देवांगन, झुमुक देवांगन, सागर, तारिक, अभिषेक गुप्ता, गुड्डू देवांगन, कुंदन आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news