राजनांदगांव

बरसों से बसे लखोली के बाशिंदें जमीन खाली करने की नोटिस से हड़बड़ाए
04-Feb-2022 1:40 PM
बरसों से बसे लखोली के बाशिंदें जमीन खाली करने की नोटिस से हड़बड़ाए

पार्षद के साथ निगम का घेराव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी।
शहर के वार्ड नं. 31 लखोली के आरा मशीन इलाके में रहने वाले बाशिंदों ने नगर निगम के जमीन खाली करने के नोटिस का विरोध करते शुक्रवार को निगम अफसरों का घेराव किया। प्रभारी ईई यूके रामटेके के समक्ष आपत्ति दर्ज करते वार्ड के नागरिकों ने जमीन खाली करने के लिए दी गई मोहलत और नोटिस को तुरंत रद्द करने की मांग की।

निगम के अधिकारियों को ज्ञापन के जरिये पीडि़तों ने बताया कि 50 साल से कई गरीब परिवार जमीन पर निवासरत हैं। ऐसे में 7 दिन के भीतर जमीन खाली करने का फरमान जारी करना गरीबों को परेशन करने वाला कदम है। पीडि़तों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 50 साल से निवासरत  लोगों को पट्टा दिया जा रहा है । वहीं उनको मालिकाना हक भी मिला है। जबकि निगम द्वारा सरकार के नीतियों से विपरीत जमीन खाली करने का आदेश दिया जाना समझ से परे है। वार्ड पार्षद गप्पू सोनकर के नेतृत्व में महिलाओं और अन्य नागरिकों ने निगम आयुक्त से तत्काल नोटिस को निरस्त करने की मांग की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, पार्षद मधु बैद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news