राजनांदगांव

पुलिस का खौफ अपराधियों के लिए, फरियादियों के लिए हमदर्दी जरूरी - एसपी
04-Feb-2022 3:14 PM
पुलिस का खौफ अपराधियों के लिए, फरियादियों के लिए हमदर्दी जरूरी - एसपी

खैरागढ़, घुमका और जालबांधा पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी ।
जिले के थानों और पुलिस चौकियों में प्रशासनिक कसावट के लिए एसपी संतोष सिंह सिलसिलेवार औचक निरीक्षण कर रहे हैं। गुरुवार को भी एसपी ने खैरागढ़, घुमका थाने के साथ जालबांधा पुलिस चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया। एसपी सिंह ने थानों में तैनात महिला आरक्षकों और जवानों की भी समस्याएं सुनीं। उनकी दिक्कतों से रूबरू होते हुए एसपी ने समस्याओं के जल्द निराकरण का भरोसा दिया।

एसपी ने लंबित मामलों के निपटारे में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये, वहीं थाना के साफ-सफाई, शास्त्रागार, रिकार्ड रूम, बैरक आदि का जायजा लेते एसपी ने पुराने दस्तावेजों को विधिवत नष्ट करने के निर्देश दिये।
थाना में फरियादियों से शालीन व्यवहार के साथ दिक्कतें सुनने का निर्देश देते उन्होंने कहा कि लोगों को समस्याएं न हो, इसका पूरा ख्याल महकमे को रखना है। पुलिस का खौफ अपराधियों पर होना चाहिए, न कि निर्दोष लोग और जनता पर। एसपी ने यह भी कहा कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों की धरपकड़ और निरंतर गश्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।

एसपी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और जवानों से मुलाकात करते हुए उनकी परेशानियों को भी समझा। साथ ही पुलिस जवानों को ड्यूटी के प्रति जवाबदारी के साथ तैनात रहने की भी समझाईश दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news