राजनांदगांव

अवैध रेत खनन से भडक़ी खुज्जी विधायक ने लौटाई सुरक्षा
05-Feb-2022 2:21 PM
अवैध रेत खनन से भडक़ी खुज्जी विधायक ने लौटाई सुरक्षा

 पति पर एकतरफा मामला दर्ज होने पर पुलिस पर उठाए सवाल
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अवैध रेत और मुरूम उत्खनन मामले को लेकर भडक़ गई है। विधायक श्रीमती साहू ने रेत खनन के मामले में दोहरी नीति का आरोप लगाते कहा कि उनके द्वारा दिए गए शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसी के चलते सुरक्षा लौटाने का निर्णय लिया है।

शनिवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक साहू ने कहा कि छुरिया इलाके में अवैध रेत खनन के मामले में हस्तक्षेप करने  के चलते उनके पति छन्नी साहू के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा कायम कर दिया है। 4 दिसंबर 2021 को हाईवा में रेत ले जाने पर नाराजगी जाहिर करने के मामले को कतिपय लोगों के इशारे पर राजनीतिक रूप दिया गया।

नतीजतन पति पर चालक के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में एक्ट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते कहा कि तीन दिन के भीतर पुलिस ने पति के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर दिया। जबकि दो माह पहले उनके द्वारा रेत तस्करों का नाम और वाहनों के नंबर की शिकायत करने पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिससे यह साफ होता है कि पुलिस ने पति पर एकतरफा मामला कायम किया। इसी के चलते उन्होंने सुरक्षा लौटाने का मन बना लिया है।
विधायक ने कहा कि रेत खनन के चलते छुरिया क्षेत्र में कभी भी विपरीत परिस्थिति बन सकती है। इसके बावजूद वह सुरक्षा नहीं लेंगी, क्योंकि वह क्षेत्र की जनता की सेवा कर रही हैं, ऐसे में सुरक्षा गार्ड होने या नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। श्रीमती साहू ने कहा कि उनके पति पर लगाए गए तमाम आरोप बेबुनियाद है। सिर्फ राजनीतिक वजहों से उन पर अपराध दर्ज किया गया है।

एक मजदूर परिवार से होने के कारण क्षेत्र के कुछ लोगों को यह बात रास नहीं आ रही है। जिसके चलते उन्हें और परिवार को फंसाया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों की मौजूदगी में हुए घटना में तथ्यों को खंगालने के बजाय अफसरों ने सीधे मुकदमा दर्ज कर दिया। यही कारण है कि वह बिना सुरक्षा क्षेत्र का  दौरा करेंगी। विधायक ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन  नहीं होने से क्षेत्र की कानून व्यवस्था को तस्करों में ताक में रख दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवैध रेत खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश देने पर आभार भी व्यक्त किया।

 सुरक्षा लौटाने एसपी कार्यालय पहुंची
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने सुरक्षा लौटाने के लिए एसपी कार्यालय का रूख किया। उन्होंने एसपी से मुलाकात करने के बाद सुरक्षा हटाने का निर्णय लिया है। श्रीमती साहू अवैध रेत खनन के मामले में पुलिसिया कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए सुरक्षा को हटाने पर अडिग है। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर को सुरक्षा लौटाने पहुंचने पर एसपी मौजूद नहीं थे। उन्होंने सीधे एसपी को फोन किया। इसके बाद वह कार्यालय में एसपी का इंतजार करती नजर आई।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news