राजनांदगांव

घर-घर पहुंचा पेयजल, नवागांव, मोतीपुर, लखोली व कंचनबाग क्षेत्र टैंकरमुक्त
05-Feb-2022 2:54 PM
घर-घर पहुंचा पेयजल, नवागांव, मोतीपुर, लखोली व कंचनबाग क्षेत्र टैंकरमुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी।
नगर निगम क्षेत्र के श्रमिक बाहुल्य वार्डों में निवासरत नागरिकों को कई वर्षों से टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। श्रमिक बाहुल्य वार्ड नवागांव, मोतीपुर, लखोली, कंचनबाग क्षेत्र अब पूर्ण रूप से टैंकरमुक्त हो गया है। वहां पाईप लाइन के माध्यम से निगम द्वारा हर घर पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि निगम सीमा क्षेत्र के श्रमिक बाहुल्य ग्रामीण वार्ड नवागांव, मोतीपुर, ढाबा, चिखली, शंकरपुर, लखोली, कंचनबाग, ममता नगर, 18 एकड़, पेंड्री, रेवाडीह, बसंतपुर, कौरिनभाठा, शिक्षक नगर, नंदई, मोहारा आदि बस्तियों में निवासरत नागरिकों के लिए टैंकर के माध्यम से विगत कई वर्षों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उक्त वार्डों में ग्रीष्म ऋतु में ज्यादा कठिनाई का सामना करना पडता था, किन्तु अब अमृत मिशन के माध्यम से टंकी निर्माण एवं पाईप लाइन विस्तार होने से नवागांव, मोतीपुर, कंचनबाग क्षेत्रों के हर घर पानी सप्लाई हो रहा है। जिसके कारण अब वे वार्ड टैंकर मुक्त हो गए हैं और शेष ग्रामीण वार्ड भी अतिशीघ्र टैंकर मुक्त होंगे।

तेजी से किए जा रहे काम
महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि नगर निगम राजनांदगांव द्वारा अमृत मिशन के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप नवागांव, कंचनबाग, इंदिरा नगर में ओवर हैड टैंक का निर्माण के अलावा पाईप लाइन विस्तार आदि कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जिसके कारण उक्त क्षेत्र में पाईप लाइन के माध्यम से हर घर में पेयजल पहुंच गया है। चिखली, तुलसीपुर मे टंकी निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। पाईप लाइन विस्तार कार्य अंतिम चरण में है। साथ ही टांकाघर में निर्माणाधीन टंकी का कार्य पूर्णता की ओर है तथा शहर में पाईप लाइन विस्तार, इंटर कनेक्शन व निजी नल कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है, जो अतिशीघ्र पूर्ण हो जाएगा। जिससे शेष श्रमिक बाहुल्य वार्डों में भी हर घर पाईप लाइन के माध्यम से पेयजल वितरण होगा और हमारा नगर पूर्ण रूप से टैंकर मुक्त हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि कार्य कर रहे हंै और उनकी परिकल्पना टैंकर मुक्त शहर के अलावा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के साथ-साथ गढ़बो नवा राजनांदगांव को पूर्ण करने प्रयासरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news