राजनांदगांव

सीएम से मिलने नांदगांव के नेताओं में मची रही होड़
05-Feb-2022 5:42 PM
सीएम से मिलने नांदगांव के नेताओं में मची रही होड़

अकेले में सीएम की नवाज से मुलाकात सुर्खियों में, कुलबीर को कार में बिठाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 फरवरी।
काफी समय बाद राजनांदगांव पहुंचे मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से मुलाकात के लिए स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में होड़ मची रही। शुक्रवार को एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री का हेलीपेड से लेकर होटल तक कांग्रेसियों ने स्वागत किया।

खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री से मिले संगठन और सत्ता से जुड़े नेताओं ने अलग-अलग विषयों पर चर्चा की। जिसमें जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान की अकेले में हुई सीएम से गुप्तगू चर्चा का विषय बन गई है। मुख्यमंत्री बघेल और खान नेताओं के भीड़ से दूर जाकर आपस में चर्चा करते नजर आए। नवाज ने सीएम के कानों में कुछ बातें की।

चर्चा है कि मुख्यमंत्री से नवाज ने राहुल गांधी के हाल ही में हुए दौरे की शानदार आयोजन और सफलता पर बधाई दी। वहीं मजदूर तबके के लिए शुरू हुए योजना को लेकर भी नवाज ने सीएम को धन्यवाद दिया। हालांकि कुछ और मुद्दों पर नवाज ने काफी देर तक सीएम से चर्चा की।

सूत्रों का कहना है कि राजनांदगांव की सांगठनिक और प्रशासनिक स्थिति को लेकर भी नवाज ने सीएम के कानों तक बात पहुंचाई है। सीएम ने भी उनकी बातों को काफी गंभीरता से सुना। सीएम के रायपुर वापसी के बाद नवाज से भेंट राजनीतिक सुर्खियों में बदल गई।

माना जा रहा है कि इस चर्चा का असर कुछ मसलों पर आगे नजर आएगा। इस बीच शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा को हेलीपेड से सीएम अपने कार में साथ ले गए। होटल पहुंचने तक कार में दोनों की लंबी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि तुलसीपुर वार्ड नं. 17 में मिली कांग्रेस की जीत को लेकर सीएम ने छाबड़ा को बधाई दी। सीएम को छाबड़ा ने जानकारी में बताया कि कांग्रेस की 40 साल बाद इस वार्ड में जीत हुई है। ऐसे में संगठन की भूमिका एकदम सटीक रही।

मिली जानकारी के मुताबिक कुलबीर छाबड़ा ने शहर कांग्रेस की मौजूदा गतिविधि को लेकर भी सीएम को जानकारी दी। उधर वैवाहिक समारोह में सीएम से मुलाकात करने के लिए अन्य नेताओं में भी होड़ रही। राजनीतिक रूप से सीएम के शहर में मौजूदगी का स्थानीय नेताओं ने पूरा लाभ उठाया। करीब दो घंटे  रहते सीएम ने अन्य नेताओं से भी चर्चा और मुलाकात की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news